आगरा: भारतीय रेलवे ने आगरा कैंट स्टेशन और आगरा फोर्ट स्टेशन के बीच स्थित ईदगाह स्टेशन को शहर का तीसरा बड़ा स्टेशन बनाने की प्लानिंग कर ली है. यहां पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. यहां कई पैसेंजर्स ट्रेनों के ठहराव की की व्यवस्था की जाएगी. अभी रेलवे की तरफ से सर्वे का काम किया जा रहा है. आने वाले समय में ईदगाह स्टेशन का नाम बदलकर 'आगरा सेंट्रल स्टेशन' करने की तैयारी है.
दरअसल, शहर के स्टेशनों में बढ़ते यात्रियों को देखते हुए रेलवे ने आगरा के रेलवे स्टेशनों का विस्तार करने का फैसला लिया है. आगरा फोर्ट स्टेशन और राजा की मंडी स्टेशन पर विस्तार की गुंजाइश नहीं है और आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ाना सही नहीं है. इसको लेकर रेलवे ने मंथन किया और फोर्ट स्टेशन और आगरा कैंट स्टेशन के बीच स्थित ईदगाह स्टेशन के विस्तार की योजना बनाई. जिसके बाद यह तय किया गया कि यहां यात्री सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें- आगरा: चाय संग स्टेशनों पर गूंजेगी ताज, लड्डू गोपाल और रबड़ी की आवाज, 'वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट' योजना का हुआ विस्तार
सुविधाएं बढ़ने से बढ़ेगा पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव: एनसीआर रेलवे के आगरा मंडल की वाणिज्य प्रबंधक और पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव बताती हैं कि रेलवे की ओर से अभी प्राथमिक स्तर पर ईदगाह स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है, जिससे वहां अन्य ट्रेनों का ट्रैफिक लिया जा सके. इसके अलावा दूसरे स्टेशन की भी ट्रेन वहां से गुजारने के साथ ही उनका ठहराव भी किया जा सके. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ईदगाह स्टेशन का नाम बदलना अभी प्रस्तावित नहीं है. लेकिन भविष्य में रेलवे इसका नाम आगरा सेंट्रल स्टेशन कर सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप