आगरा: जिले में हाथरस कांड में मृतका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय बौद्ध महासभा ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में मांग की है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.
हाथरस कांड के बाद राजनीतिक दलों के साथ-साथ संस्थाएं भी प्रदर्शन कर रही हैं. आपको बता दें कि जिला मुख्यालय कार्यालय पर पहुंचकर राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारियों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. बौद्ध महासभा के पदाधिकारियों ने मांग की है कि बेटी के हत्यारों को फांसी दी जाए. महासभा ने बताया कि कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिस कारण बेटियां भयभीत हैं. बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
महासभा ने आरोप लगाया कि इस घटना को हाथरस के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से नहीं लिया था, जिसकी वजह से मासूम ने दम तोड़ दिया. इस दौरान सुनीता बौद्ध, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बीएल चंद्र राष्ट्रीय, संयुक्त संगठन सचिव नरेंद्र बौद्ध जिलाध्यक्ष अजय सहगल मौजूद रहे.