आगरा: जिले में ट्रांस यमुना काॅलोनी में शुक्रवार रात एक महिला के महिला दारोगा से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. वहीं महिला ने महिला दारोगा की बेटी को थप्पड़ भी मारे. सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को थाने लेकर गई. देर रात तक चले हंगामे के बाद महिला और उसके परिजनों ने महिला दारोगा से माफी मांगी. इसके बाद दारोगा ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. मामला एत्मादुद्दौला थाने का है.
एत्मादुद्दौला थाने में तैनात महिला दारोगा रितु शर्मा एंटी रोमियो स्क्वाड में कार्यरत है. बीते शुक्रवार की रात को महिला दारोगा सादी वर्दी में बाजार में गश्त कर रही थी. उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी को बाजार में कपड़े दिला रही थी. उसी दौरान एक कार सवार ने कुछ लोगों को चोटिल कर दिया. अपनी बेटी को छोड़कर वह कार सवार को पकड़ने चली गई, जहां पहले से मौजूद चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मियों से बातचीत करने लगी.
इस दौरान स्कूटी खड़ी करने को लेकर एक महिला का उनकी बेटी से विवाद होने लगा. स्कूटी सवार महिला ने दारोगा की बेटी को थप्पड़ मार दिया. जानकारी पर रितु शर्मा भी वहां पहुंच गईं और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो महिला ने उनसे साथ अभद्रता की. सूचना पर थाना प्रभारी के साथ क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए. रात करीब तीन बचे तक समझौते की कोशिश होती रही. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि महिला और उसके परिजनों ने महिला दारोगा से मांफी मांग ली, जिसके बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया.