आगरा: उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. ताजा मामला ताजनगरी आगरा का है. यहां परिक्षेत्र के फोर्ट डिपो की महिला कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार और आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग की शिकायत से विभाग में खलबली मच गई है. लिखित शिकायत डाक से आरएम के पास भेजी गई है. वहीं विभाग ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है.
- आगरा परिक्षेत्र के फोर्ट डिपो में महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है.
- महिला कर्मचारियों ने लिखित शिकायत डाक से आरएम को भेजी है.
- विभाग ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है.
आगरा परिक्षेत्र के फोर्ट डिपो में 18 महिला कर्मचारी हैं. इनमें से ही किसी एक या अधिक महिलाओं की ओर से गोपनीय शिकायत आरएम को भेजी गई है. शिकायत डाक से आरएम मनोज कुमार के कार्यालय पहुंची है. शिकायती पत्र में भेजने वाले के नाम की जगह महिला कर्मचारी फोर्ट डिपो लिखा हुआ है.
पत्र में लिखा है कि ‘खेद और हीन भावना से बताना पड़ रहा है कि फोर्ट डिपो में महिला कर्मचारियों के साथ पुरुष अधिकारी और कर्मचारियों का व्यवहार ठीक नहीं है. गाली देना, मानसिक उत्पीड़न और घूसखोरी चल रहा है. ड्यूटी स्लिप काटने में दो घंटे का समय लगता है. अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अभद्र भाषा प्रयोग में लाते हैं. छुट्टी स्वीकृत करने के नाम पर पैसा मांगा जाता है.’
महिला कर्मचारियों की इस चिट्ठी से विभाग में हड़कंप मच गया है. अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सकते में आ गए हैं. शिकायती पत्र में किसी का नाम नहीं लिखा, इसलिए हर कर्मचारी अपने आप को बचाने की जुगत में जुट गया है. सभी एक-दूसरे को बचने की सलाह दे रहे हैं. आरएम मनोज कुमार ने बताया कि महिला कर्मचारियों की लिखित शिकायत डाक से मिली है. मामले की जांच कराई जा रही है.