आगरा: हथिनी कुंड बैराज से आठ लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं जलस्तर बढ़ने के कारण खेतों की फसल जलमग्न हो गई है, जिसके कारण किसान अपने पशुओं के लिए चारा भी नहीं ला पा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के एसडीएम ने गांव का जायजा लेते हुए ग्रामीणों को नदी की तरफ जाने के लिए मना किया है.
हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना नदी का बढ़ा जलस्तर-
- कुंड से पानी छोड़े जाने के कारण फतेहाबाद तहसील की यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है.
- जलस्तर बढ़ने के कारण खेतों में उग रही फसल जलमग्न हो गई.
- जिसके चलते किसान अपने पशुओं के लिए खाने को चारा भी नहीं ला पा रहे हैं.
- इसी कड़ी में एसडीएम ने गांव का जायजा लिया और ग्रामीणों को नदी की ओर न जाने की सलाह दी.
- वहीं मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अब्दुल बासित और तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित ने टीम के साथ कई स्थानों का दौरा किया.
- गांव में बाढ़ चौकियों को तैनात कर कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं.
- वहीं डॉक्टर और लेखपाल की टीम को भी गांव में तैनात किया गया है.