ETV Bharat / state

सपा सरकार में मंत्री रहे शिवकुमार के 28 ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

पूर्व मंत्री शिवकुमार और उनके सहयोगियों के 28 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. आयकर विभाग का कहना है कि यह छापेमारी आय से अधिक सम्पत्ति मामले में की जा रही है.

आयकर विभाग ने की छापेमारी.
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 7:19 PM IST

आगरा: सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे सलोनी ऑयल के मालिक शिवकुमार राठौर समेत कई लोगों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापामार कार्रवाई की. शिवकुमार के पार्टनर्स समेत कुल 28 जगहों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा. इनकम टैक्स के प्रिंसिपल डायरेक्टर के अनुसार बोगस खर्च और अधिक खर्च दिखाकर इनकम करने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है.

शिवकुमार के 28 ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी.
undefined


प्रिंसिपल डायरेक्टर इनकमटैक्स अमरेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इनकम टैक्स विभाग की जांच में शिवकुमार राठौर जो कि सलोनी ऑयल के मालिक हैं और पूर्व में सपा के मंत्री भी हैं, उन पर आय से अधिक कमाई की शिकायत मिल रही थी. इसी मामले में बुधवार को शिवकुमार के पार्टनर पीएल शर्मा और उनके भाई के साथ शिवकुमार राठौर के सभी भाईयों के 28 ठिकानों पर छापा मारा गया. इसमें 16 ठिकानों पर रेड और 12 ठिकानों पर सिर्फ सर्च किया जा रहा है.


28 टीमों में करीब 200 लोग इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. मुलायम सिंह के तार इससे जुड़े होने के आसार पर उन्होंने कहा अभी ऐसा नहीं कह सकते हैं, लेकिन सपा के मंत्री होने के कारण इस पर अन्य कोई भी हुआ तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उन्होंने इसे राजनैतिक न बताते हुए सिर्फ इनकम के कारण हुआ ऑपरेशन बताया.

undefined


उनका कहना है कि यह खर्च अधिक दिखा कर और नकली यानि बोगस खर्च दिखाकर गलत आय अर्जित कर रहे थे. जिसकी शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही है. इनकम टैक्स किसी पार्टी के लिए नही बल्कि सिर्फ आय के ऊपर कार्रवाई करता है और यह कार्रवाई निष्पक्ष है.

आगरा: सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे सलोनी ऑयल के मालिक शिवकुमार राठौर समेत कई लोगों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापामार कार्रवाई की. शिवकुमार के पार्टनर्स समेत कुल 28 जगहों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा. इनकम टैक्स के प्रिंसिपल डायरेक्टर के अनुसार बोगस खर्च और अधिक खर्च दिखाकर इनकम करने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है.

शिवकुमार के 28 ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी.
undefined


प्रिंसिपल डायरेक्टर इनकमटैक्स अमरेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इनकम टैक्स विभाग की जांच में शिवकुमार राठौर जो कि सलोनी ऑयल के मालिक हैं और पूर्व में सपा के मंत्री भी हैं, उन पर आय से अधिक कमाई की शिकायत मिल रही थी. इसी मामले में बुधवार को शिवकुमार के पार्टनर पीएल शर्मा और उनके भाई के साथ शिवकुमार राठौर के सभी भाईयों के 28 ठिकानों पर छापा मारा गया. इसमें 16 ठिकानों पर रेड और 12 ठिकानों पर सिर्फ सर्च किया जा रहा है.


28 टीमों में करीब 200 लोग इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. मुलायम सिंह के तार इससे जुड़े होने के आसार पर उन्होंने कहा अभी ऐसा नहीं कह सकते हैं, लेकिन सपा के मंत्री होने के कारण इस पर अन्य कोई भी हुआ तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उन्होंने इसे राजनैतिक न बताते हुए सिर्फ इनकम के कारण हुआ ऑपरेशन बताया.

undefined


उनका कहना है कि यह खर्च अधिक दिखा कर और नकली यानि बोगस खर्च दिखाकर गलत आय अर्जित कर रहे थे. जिसकी शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही है. इनकम टैक्स किसी पार्टी के लिए नही बल्कि सिर्फ आय के ऊपर कार्रवाई करता है और यह कार्रवाई निष्पक्ष है.

Intro:सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे सलोनी ऑयल के मालिक शिवकुमार राठौर समेत कइयों पर आज इनकमटैक्स का चाबुक चला है।शिवकुमार के पार्टनर्स समेत कुल 28 जगहों पर इनकम टैक्स ने छापा मारकर कार्यवाही शुरू कर दी है।इनकमटैक्स के प्रिंसिपल डायरेक्टर के अनुसार बोगस खर्च और अधिक खर्च दिखाकर इनकम करने की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है।उन्होंने सपा के पूर्व मंत्री द्वारा ऐसी आय को अलग जगहों पर खर्च करने की भी बात कही है।इसके साथ ही उन्होंने जहां मुलायम सिंह से मतलब न होने पर जांच में अन्य मंत्रियों के शामिल होने का भी अंदेशा जताया है।हालांकि उन्होंने इसे किसी पार्टी से राजनैतिक द्वेष होने के कारण की गई कार्यवाही न मानते हुए सिर्फ आय अधिक होने पर निष्पक्ष कार्यवाही की बात कही है।


Body:प्रिंसिपल डायरेक्टर इनकमटैक्स अमरेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इनकम टैक्स विभाग की जांच में शिव कुमार राठौर जो कि सलोनी ऑयल के मालिक हैं और पूर्व में सपा के मंत्री हैं पर आय से अधिक कमाई की शिकायत मिल रही थी।आज शिव कुमार के पार्टनर पीएल शर्मा व उनके भाई और शिव कुमार राठौर के सभी भाईयो के 28 ठिकानो पर छापा मारा गया है।जिनमे 16 ठिकानों पर रेड और 12 ठिकानों पर सिर्फ सर्च किया जा रहा है।28 टीमो में करीब 200 लोग इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।मुलायम सिंह के तार इससे जुड़े होने के आसार पर उन्होंने कहा अभी ऐसा नही कह सकते हैं पर सपा के मंत्री होने के कारण इसपर अन्य कोई भी हुआ तो उसपर भी कार्यवाही की जाएगी।हालांकि उन्होंने इसे राजनैतिक न बताते हुए सिर्फ इनकम के कारण हुआ अप्ररेशन बताया है।उनका कहना है कि यह खर्च अधिक दिकहै कर और नकली यानी बोगस खर्च दिखाकर गलत आय अर्जित कर रहे थे जिसकी शिकायत पर यह कार्यवाही की जा रही है।इनकम टैक्स किसी पार्टी के लिए नही बल्कि सिर्फ आय के ऊपर कार्यवाही करता है और यह कार्यवाही निष्पक्ष है।


Conclusion:पूरे मामले में अधिकारी अभी स्पष्ट बात जांच पूरी होने के बाद ही बताने की बात कह रहे हैं पर जिस स्तर पर यह कार्यवाही हुई है उससे कहीं न कहीं सपा के अन्य लोगो पर भी आयकर की मार पड़ने की उम्मीद जताई जा सकती है।


बाईट पहले ही भेज दी गयी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.