आगरा : डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के पालीवाल पार्क परिसर में आज कैंटीन एवं बैंडमिटन कोर्ट का उद्घाटन किया गया. उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने केएमआई के पास बने हुए जलपान गृह एवं केएमआई के अंदर बने नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया. इसके पश्चात जुबली हॉल में आयोजित समारोह में कुलपति ने राज्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया.
चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि काम के साथ-साथ खेल को भी प्राथमिकता देनी चाहिए. एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. आज भी हमारे देश के युवाओं में खेलकूद की प्रवृत्ति विद्यमान है. विश्वविद्यालय ने इस बैडमिंटन कोर्ट के माध्यम से उनको एक अवसर प्रदान किया है.
विद्यार्थियों को मिलेगी जलपान की व्यवस्था
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में बहुत से विद्यार्थी और अभिभावक अपने-अपने काम के लिए आते हैं. कोविड के कारण सभी को विश्वविद्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं है. उन्हें उचित जलपान प्राप्त हो सके, इस दृष्टि से कैंटीन बनाई गई है, जिसकी दो खिड़कियां पालीवाल पार्क में बाहर की ओर भी खुलती हैं.
'फिट इंडिया मूवमेंट' के तहत किया निर्माण
विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री मोदी के 'फिट इंडिया मूवमेंट' के अंतर्गत ने नए बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया है, जिससे विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी, कर्मचारी और शिक्षक भी इसका लाभ उठा सकें. हम चाहते हैं कि हमारे छात्र, शिक्षक और कर्मचारी काम के साथ-साथ खेलकूद पर ध्यान दें. जब भी समय मिले, तब वे यहां पर खेल सकते हैं.
ये अतिथि रहे मौजूद
इस अवसर पर कुलसचिव डॉक्टर अंजनी कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर राजीव कुमार, वित्त अधिकारी एके सिंह, प्रोफेसर दिवाकर खरे, प्रोफेसर विनीता सिंह, प्रोफेसर उमेश चंद्र शर्मा, प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर, प्रो.बृजेश रावत, प्रोफेसर वीके सारस्वत, प्रो. मुहम्मद अरशद, प्रोफेसर मनु प्रताप सिंह, प्रोफेसर लवकुश मिश्रा, प्रोफेसर हरिवंश सोलंकी, प्रोफेसर यूएन शुक्ला, डॉ. अरविंद मिश्रा, प्रोफेसर संतोष बिहारी शर्मा, कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री अरविंद गुप्ता डॉ. अजय शर्मा, डाॅ. राजेंद्र दवे, डॉ. केशव शर्मा सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. बीडी शुक्ला ने किया.