ETV Bharat / state

आगरा: ससुराल वालों ने विवाहिता और उसके परिजनों को पीटा, घायल

यूपी के आगरा में विवाहिता के साथ उत्पीड़न को लेकर मायका पक्ष और ससुरालियों में विवाद हो गया. जिसमें दबंग ससुरालियों ने विवाहिता सहित मायका पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. विवाहिता को गंभीर हालत होने पर आगरा हायर सेंटर रेफर किया गया.

घायल युवक अस्पताल में भर्ती.
घायल युवक अस्पताल में भर्ती.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 8:13 AM IST

आगरा: थाना पिनाहट क्षेत्र स्थित गांव दोलतपुरा में रविवार को विवाहिता के उत्पीड़न को लेकर मायका पक्ष और ससुराल पक्ष के लोगों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. दबंग ससुरालियों ने मायके पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने तहरीर लेकर सभी घायलों का मेडिकल कराया है. आरोपी ससुरालियों पर कार्रवाई की जा रही है.

थाना पिनाहट क्षेत्र के दौलतपुरा गांव निवासी राजेश और उसकी पत्नी बसंती देवी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. तभी ससुर राधेश्याम ने अपनी बहु बसंती के मायके पिनाहट के कस्बा भदरौली उसके परिवार के लोगों को फोन से झगड़े की सूचना दी. सूचना पर गांव दौलतपुरा बेटी के ससुराल मायके पक्ष के लोग पहुंचे, जहां उन्होंने बेटी से विवाद की जानकारी ली. ससुराल में बेटी के साथ उत्पीड़न एवं जहर खाने की बात सुनकर विवाद बढ़ गया. जिसमें राजेश, राधेश्याम सहित अन्य ससुराली एकत्र हो गए और विवाहिता सहित मायके पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की.

मारपीट में विवाहिता बसंती देवी, मां राजाबेटी सहित भाई हरिंदर, अजय, उदल सिह पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. जहां से बसंती की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले आए दिन उनकी बेटी को प्रताड़ित करते रहते हैं. विरोध करने पर बसंती के साथ मारपीट की जाती है. इसी बात को लेकर परिजन बेटी के ससुराल समझाने के लिए आए थे, लेकिन ससुरालियों ने सभी के साथ मारपीट कर दी.

आरोपी राजेश व राधेश्याम के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-अमित कुमार, थानाध्यक्ष पिनाहट

आगरा: थाना पिनाहट क्षेत्र स्थित गांव दोलतपुरा में रविवार को विवाहिता के उत्पीड़न को लेकर मायका पक्ष और ससुराल पक्ष के लोगों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. दबंग ससुरालियों ने मायके पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने तहरीर लेकर सभी घायलों का मेडिकल कराया है. आरोपी ससुरालियों पर कार्रवाई की जा रही है.

थाना पिनाहट क्षेत्र के दौलतपुरा गांव निवासी राजेश और उसकी पत्नी बसंती देवी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. तभी ससुर राधेश्याम ने अपनी बहु बसंती के मायके पिनाहट के कस्बा भदरौली उसके परिवार के लोगों को फोन से झगड़े की सूचना दी. सूचना पर गांव दौलतपुरा बेटी के ससुराल मायके पक्ष के लोग पहुंचे, जहां उन्होंने बेटी से विवाद की जानकारी ली. ससुराल में बेटी के साथ उत्पीड़न एवं जहर खाने की बात सुनकर विवाद बढ़ गया. जिसमें राजेश, राधेश्याम सहित अन्य ससुराली एकत्र हो गए और विवाहिता सहित मायके पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की.

मारपीट में विवाहिता बसंती देवी, मां राजाबेटी सहित भाई हरिंदर, अजय, उदल सिह पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. जहां से बसंती की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले आए दिन उनकी बेटी को प्रताड़ित करते रहते हैं. विरोध करने पर बसंती के साथ मारपीट की जाती है. इसी बात को लेकर परिजन बेटी के ससुराल समझाने के लिए आए थे, लेकिन ससुरालियों ने सभी के साथ मारपीट कर दी.

आरोपी राजेश व राधेश्याम के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-अमित कुमार, थानाध्यक्ष पिनाहट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.