शमसाबाद: थाना शमसाबाद पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने 284 पव्वा फाइटर मारका, 110 पव्वे भरे हुए बिना लेबल सहित अन्य सामान बरामद किया है. साथ ही होलोग्राम बनाने वाले दो दुकानदारों को भी हिरासत में लिया गया है.
क्या है पूरा मामला
घटनाक्रम शुक्रवार देर शाम 7:30 का है जहां पुलिस और आबकारी विभाग ने इरादत नगर मार्ग स्थित पानी की टंकी लुहारी के पास कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से 284 पव्वा अवैध शराब के बरामद किए.
इसके साथ ही 110 पव्वे बिना लेवल के, 940 ढक्कन, एक बंडल रैपर क्यूआर कोड बरामद किए गए. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गए लोगों ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस पर रेपर छपवा लेते थे, जिन्हें लगाकर शराब की बिक्री की जाती थी.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
पुलिस ने पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर कृष्णा प्रिंटिंग प्रेस से दुकानदार राहुल निवासी शमसाबाद को हिरासत में ले लिया. राहुल ने पूछताछ पर बताया कि वह जयपुर हाउस आगरा में सुरेश नामक व्यक्ति के यहां रैपर छपवाने का काम कराता था. आबकारी टीम और पुलिस टीम ने जयपुर हाउस आगरा से सुरेश कुमार को हिरासत में ले लिया तथा उससे कंप्यूटर, 48 सीट फाइटर पेपर बरामद हुआ.