आगराः जनपद के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव हलालपुरा में चंबल सेंचुरी क्षेत्र वन विभाग की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करा लिया है. इसकी शिकायत पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी से कर कार्रवाई की मांग की है. इस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया है.
बासौनी थाना क्षेत्र के गांव हरलालपुरा निवासी अश्लेषा पत्नी धर्मेंद्र ने मंगलवार को तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी अब्दुल बासित को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया है. गांव के दबंग लोगों ने चंबल सेंचुरी के बीहड़ की खाली पड़ी वन विभाग की जमीन पर गांव के ही जितेंद्र, भूपेंद्र, उदय सिंह, सोकेंद्र, धर्मेंद्र, विजेंद्र ने अवैध निर्माण कराकर स्थायी इमारत बनाकर शौचालय स्थापित कर दिए हैं.
साथ ही गांव से जंगल को जाने वाले रास्ते पर पक्का निर्माण कराकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है. इसे रुकवाने की गुहार लगाई. पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने वन विभाग कर्मियों को निर्माण कार्य करने के आदेश दिए. इस पर तत्काल वन कर्मियों ने मौके पर गांव पहुंचकर अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया है. इसी संदर्भ में रेंजर चंबल सेंचुरी बाह आरके सिंह राठौर का कहना है कि महिला की शिकायत पर अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.