आगरा: ताजनगरी आजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने भगवान को ही थाने में बंद कर दिया है. घटना जिले की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के बरहन थाना क्षेत्र के नगला नत्था की है. जहां मूर्ति स्थापना को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाहरवीर बाबा की मूर्ति को लेकर थाने आई और उसे थाने के मालखाने में बंद कर दिया. साथ ही पुलिस ने मंदिर निर्माण का कार्य रुकवा दिया है.
थानाध्यक्ष बरहन बहादुर सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर आपसी विवाद था, आरोपी नहीं मिला. जाहरबीर बाबा की मूर्ति को लाकर मालखाने में पूरे सम्मान के साथ सुरक्षित रख दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : चारों वेदों के ज्ञाता मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शाहीन जमाली 'चतुर्वेदी' का इंतकाल