आगरा: जिले के शाहगंज क्षेत्र के अर्जुन नगर इलाके में एक युवक ने अपने साले पर तेजाब डाल दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल कुछ माह पहले आरोपी युवक वसीम का पत्नी रुखसार से कोर्ट के माध्यम से तलाक हो गया था. तभी से वसीम की अपने साले से रंजिश चल रही थी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक, बीती रात साला मोहसिन काम करके अपने घर लौट रहा था. परिजनों का आरोप है कि जीजा ने अकेला देखकर साले पर एसिड डाल दिया जिससे साला गंभीर घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.