आगराः ताजनगरी में एक पति ने पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी. इसके बाद पति ने शव को नहर में फेंक दिया. लापता महिला की तलाश शुरू हुई तो पुलिस को चौंकाने वाली जानकारियां मिलीं. पुलिस ने आरोपी की बेटी से पूछताछ की तो उसने दिल दहलाने वाला खुलासा किया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
मंजू से की थी दूसरी शादी
बिचपुरी निवासी उमेश ने मथुरा की मंजू से दूसरी शादी की थी. आरोप है कि उसने सात दिन पहले मंजू की हत्या कर दी और उसके शव को नहर में फेंक दिया. इसकी जानकारी बेटी ने मृतका के पहले पति को दी. बताया कि मंजू से उमेश का झगड़ा होता था और उसने गुस्से में आकर फावड़े से वारकर मंजू की हत्या कर दी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.