आगरा: जिले के एत्मादपुर विधानसभा के खंदौली से तीन तलाक का मामला सामने आया है. जिले में महज एक हफ्ते के अंदर तीन तलाक का यह दूसरा मामला है, जहां पीड़िता को पहले तो दहेज की मांग पूरी न करने पर तमाम यातनाएं दी गईं और जब उनकी मांगें पूरी न हुईं तो मारपीट कर उसको घर से बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं, पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया.
पति ने आयरन से जलाकर दी यातनाएं
पीड़िता ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ना और पति पर तीन तलाक बोलकर तलाक देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. एक वर्ष पूर्व खंदौली की रहने वाली युवती की शादी बुलंदशहर निवासी शाहरुख से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालीजनों ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने आयरन से जलाकर यातनाएं दी हैं.
पीड़िता ने बताया कि जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की, फिर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता का कहना है कि उसके पिता बहुत ज्यादा गरीब हैं. वह ससुरालीजनों की हर मांग पूरी नहीं कर सकते. पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं. उसी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अतुल कुमार सोनकर, सीओ