आगरा: जनपद के थाना एत्माद्दौला के शाहदरा स्थित आर्यन फैक्ट्री में बंदरों की उछल कूद के कारण भीषण आग लग गई. बता दें कि आग फैक्ट्री के अंदर ट्रांसफॉर्म में लगी थी. हालांकि आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
बंदरों के कारण फैक्ट्री में लगी आग
फैक्ट्री में काम कर रहे वर्करों ने बताया कि सुबह जब फैक्ट्री खोली गई थी तो बंदर ट्रांसफॉर्म के पास उछल कूद कर रहे थे जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया.
होली के कारण बन्द थी फैक्ट्री
फैक्ट्री के मालिक रोहित जैन ने बताया कि उनकी फैक्ट्री 30 से 35 साल पुरानी है. जिसमें ढलाई का काम होता है. होली के कारण फैक्ट्री को बंद रखा गया था. इस वजह से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.