ETV Bharat / state

ये कैसा सेलिब्रेशन ! डॉक्टर ने किया अपनी जान से खिलवाड़, कोरोना संक्रमित को खिलाया बर्थडे केक

आगरा के नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने केक काटकर एक कोरोना संक्रमित महिला का जन्मदिन मनाया. डॉक्टर ने बिना मास्क और ग्लव्स पहनकर कोरोना संक्रमित महिला को केक खिलाया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमित का मनाया जन्मदिन
चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमित का मनाया जन्मदिन
author img

By

Published : May 15, 2021, 7:00 PM IST

Updated : May 15, 2021, 10:55 PM IST

आगरा: जिले के नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में एक मामला सामने आया है. हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने केक काटकर एक कोरोना संक्रमित महिला का जन्मदिन मनाया है. इस दौरान चिकित्सक ने कोरोना संक्रमित महिला को बर्थडे केक खिलाया. केक खिलाते समय डॉक्टर ने मास्क और ग्लव्स भी नहीं पहन रखे थे. इस बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है.

ताजनगरी में कोरोना संक्रमण ने कहर बरपाया तो आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर कुबेरपुर के पास स्थित नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल आगे आया. नेमिनाथ हॉस्पिटल प्रशासन और क्षेत्र बजाजा कमेटी की ओर से समाज सेवा को ध्यान में रखकर 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर शुरू किया. जहां रियायती दर पर कोरोना संक्रमितों का उपचार शुरू किया गया. जिला प्रशासन की ओर से तमाम मरीजों को भर्ती कराया गया. इनमें कई मरीज ऑक्सीजन सैचुरेशन गिरने वाले भर्ती हैं, तो कई ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमित महिला का मनाया बर्थडे.

केक काटकर मनाया जन्मदिन
नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज डॉयरेक्टर डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता और उनकी टीम के साथ एक कोविड-19 संक्रमित महिला का जन्मदिन मनाने का वीडियो सामने आया है. जिसमें ऑक्सीजन मास्क लगाएं संक्रमित महिला केक काटती है. संक्रमित महिला का नाम रीमा है. रीमा ने केक काटा तो चिकित्सकों की टीम और अन्य संक्रमितों ने गीत गाया. इसके बाद नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता ने रीमा को केक खिलाया. इस दौरान डॉक्टर ने मास्क और ग्लव्स भी नहीं पहन रखा था.

इसे भी पढ़ें-आगराः गैंगरेप के तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता का कहना है कि, कोरोना का खौफ संक्रमितों से निकालने और पॉजिटिव एनर्जी के लिए यह पहल की गई. जब पता चला कि, आज संक्रमित रीमा का जन्मदिन है तो उसे सेलिब्रेट किया. जिससे जहां रीमा की खुशी देखते ही बन रही थी, तो दूसरे संक्रमित मरीज भी काफी उत्साहित नजर आए.

आगरा: जिले के नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में एक मामला सामने आया है. हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने केक काटकर एक कोरोना संक्रमित महिला का जन्मदिन मनाया है. इस दौरान चिकित्सक ने कोरोना संक्रमित महिला को बर्थडे केक खिलाया. केक खिलाते समय डॉक्टर ने मास्क और ग्लव्स भी नहीं पहन रखे थे. इस बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है.

ताजनगरी में कोरोना संक्रमण ने कहर बरपाया तो आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर कुबेरपुर के पास स्थित नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल आगे आया. नेमिनाथ हॉस्पिटल प्रशासन और क्षेत्र बजाजा कमेटी की ओर से समाज सेवा को ध्यान में रखकर 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर शुरू किया. जहां रियायती दर पर कोरोना संक्रमितों का उपचार शुरू किया गया. जिला प्रशासन की ओर से तमाम मरीजों को भर्ती कराया गया. इनमें कई मरीज ऑक्सीजन सैचुरेशन गिरने वाले भर्ती हैं, तो कई ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमित महिला का मनाया बर्थडे.

केक काटकर मनाया जन्मदिन
नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज डॉयरेक्टर डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता और उनकी टीम के साथ एक कोविड-19 संक्रमित महिला का जन्मदिन मनाने का वीडियो सामने आया है. जिसमें ऑक्सीजन मास्क लगाएं संक्रमित महिला केक काटती है. संक्रमित महिला का नाम रीमा है. रीमा ने केक काटा तो चिकित्सकों की टीम और अन्य संक्रमितों ने गीत गाया. इसके बाद नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता ने रीमा को केक खिलाया. इस दौरान डॉक्टर ने मास्क और ग्लव्स भी नहीं पहन रखा था.

इसे भी पढ़ें-आगराः गैंगरेप के तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता का कहना है कि, कोरोना का खौफ संक्रमितों से निकालने और पॉजिटिव एनर्जी के लिए यह पहल की गई. जब पता चला कि, आज संक्रमित रीमा का जन्मदिन है तो उसे सेलिब्रेट किया. जिससे जहां रीमा की खुशी देखते ही बन रही थी, तो दूसरे संक्रमित मरीज भी काफी उत्साहित नजर आए.

Last Updated : May 15, 2021, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.