आगरा: बादलगढ़, जी हां. आगरा किला पहले इसी नाम से जाना जाता था. यहां से चौहान (राजपूत) वंश, लोधी वंश, अफगान और मुगल वंश ने शासन किया. मुगल वंश ने आगरा को राजधानी बनाया और यहीं से पूरे हिंदुस्तान पर राज किया. इसीलिए इतिहास में आगरा किले का बड़ा महत्व है.
यही वजह है कि आगरा में ताजमहल देखने आने वाले टूरिस्ट आगरा किला भी देखते हैं. यहां के दीवान-ए-आम, दीवान-ए- खास, जहांगीर महल, अकबरी महल , खास महल सहित अन्य तमाम ऐसे महल, मस्जिद हैं. जिनका इतिहास में अलग ही महत्व है. यह वही किला है, जिसमें मोहब्बत की निशानी ताजमहल बनवाने वाले शाहजहां को मरते दम तक बेटा औरंगजेब ने कैद करके रखा गया था.
ईटीवी भारत की विश्व पर्यटन दिवस पर 'आगरा किला' पर विशेष रिपोर्ट. जिसमें टूरिस्ट, टूरिस्ट गाइड, एएसआई अधिकारी और आमजन के अनुभवों को भी साझा किया गया है.
1080 ईसवी में महमूद गजनवी आगरा किले पर कब्जा किया था
आगरा किला पहले चौहान वंश के राजपूतों के कब्जे में था. सन् 1080 ईसवी में महमूद गजनवी की सेना ने इस पर कब्जा किया था, फिर सिकंदर लोदी, जो कि दिल्ली का पहला सुल्तान था. उसने आगरा की यात्रा की और इसकी मरम्मत सन् 1504 में करवाई थी. फिर यहां सन् 1506 में अपनी राजधानी बनाकर शासन किया.
1526 में इब्राहिम लोदी की मौत के बाद बाबर ने आगरा किले पर कब्जा किया
सिकंदर लोदी की मृत्यु 1517 में हुई. उसके बाद उसका बेटा इब्राहिम लोदी ने 9 साल तक यहां की गद्दी संभाली, लेकिन पानीपत के युद्ध में 1526 में वह मारा गया. फिर आगरा किला पर कब्जा बाबर ने कर लिया.
सैलानियों का आगरा किला भ्रमण-
(1 जनवरी 2019 से 31 अगस्त 2019 तक के आंकड़े)
सन | भारतीय पर्यटक | विदेशी पर्यटक | सार्क विदेशी पर्यटक |
2016 | 1838440 | 331533 | nil |
2017 | 2005879 | 502851 | nil |
2018 | 2059202 | 488417 | 18058 |
2019 | 1148876 | 277379 | 30663 |
1530 में आगरा किले में ही हिमायूं का राजतिलक हुआ
कहा तो यह भी जाता है कि 1530 में आगरा किले में ही हिमायूं का राजतिलक हुआ था, लेकिन इसी साल शेरशाह सूरी से हिमायूं हार गया और यह किला शेरशाह सूरी के कब्जे में आ गया. 5 वर्षों तक अफ़गानों का कब्जा आगरा किला पर रहा. अंत में मुगलों ने सन् 1556 में पानीपत के दूसरे युद्ध में हराकर कब्जे में लिया. अकबर ने इसे अपनी राजधानी बनाया. अकबर के बाद जहांगीर, शाहजहां और फिर औरंगजेब ने यहां से पूरे हिंदुस्तान पर शासन किया.
सन | भारतीय रेवेन्यू | विदेशी रेवेन्यू | सार्क विदेशी रेवेन्यू |
2016 | 4.48 करोड़ | 12.73 करोड़ | nil |
2017 | 6.01 करोड़ | 25.12 करोड़ | nil |
2018 | 7.07 करोड़ | 26.12 करोड़ | 0.07 करोड़ |
2019 | 4.59 करोड़ | 16.08 करोड़ | 0.12 करोड़ |
पर्यटकों की अपनी राय-
पश्चिम बंगाल से आए टूरिस्ट अभिनव मित्रा ने बताया कि आगरा किला बहुत बड़ा है, बहुत अच्छा है. यहां जो खाने के आइटम अंदर ले जाने पर पाबंदी लगाई है, वह हटा देनी चाहिए. क्योंकि किला बहुत बड़ा होने की वजह से टूरिस्ट थक जाते हैं. उस समय उन्हें खाने के लिए कुछ चाहिए जो नहीं मिलता है.
अलीगढ़ के टूरिस्ट मोहम्मद अजमत ने बताया कि किला में चूहे बहुत ज्यादा हो गए हैं. इस वजह से अजीब तरह की बदबू आती है. विदेशी टूरिस्ट ऐसे में आज असहज महसूस करते हैं. इसलिए ताज के आगरा किला के संरक्षण के साथ हुई इसकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए बाकी सब ठीक-ठाक है.
टूरिस्ट गाइड शाहिद ने बताया कि आगरा किला की नींव मुगलों से पहले पड़ी थी. इस किले में अकबर ने बहुत काम कराया. अकबरी महल बनवाया था. जहांगीर ने जहांगीर महल, इसके बाद जैसे-जैसे मुगल शासक बदलते गए. उन्होंने आगरा में संरक्षण और मरम्मत के साथ ही अन्य पैलेस भी बनवाए. शाहजहां ने सबसे ज्यादा यहां पर सफेद मार्बल से भवन बनवाए. उनमें मस्जिद, मुसम्मन बुर्ज और अन्य महल बनवाए. अकबर के समय पर इसमें 400 महल थे, लेकिन इसका एक बड़ा हिस्सा आर्मी के पास है. अभी आगरा किले की बात की जाए तो इसमें 16 महल बचे हैं.
स्विट्जरलैंड के टूरिस्ट पवईश ने बताया कि, आगरा किला में जो महल है. बहुत ही अद्भुत है. इसके एंट्री गेट से लेकर के अन्य तमाम इमारत है, वह भी बहुत ही अमेजिंग है. रेड स्टोन और व्हाइट मार्बल से बनाए गए भवन आलीशान हैं.
आस्ट्रेलिया के टूरिस्ट कैरी ने बताया कि आगरा किला में मुझे महारानी का जो पैलेस हैं, वे बहुत पसंद आए हैं. यहां से ताजमहल का व्यू भी बहुत अच्छा लगता है. वेरी ब्यूटीफुल .
आस्ट्रेलिया की टूरिस्ट स्टेनी ने बताया कि आगरा किला बहुत अमेजिंग है. यदि यहां लाइट एंड साउंड शो फिर से शुरू किया जाए तो बहुत अच्छा होगा, लेकिन एक समस्या होगी, इंसेक्ट की. इसके लिए हम खुद पहले से ही लोशन लगाकर आएंगे. और रात में बहुत ही अच्छा लाइट एंड साउंड शो देखना लगेगा.
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि आगरा किला में अमर सिंह गेट के पास जो पत्थरों का फर्श है, वह घिस गया है. उसे भी बदला जा रहा है. जिसे टूरिस्टों को बहुत सुविधा रहेगी. इसके साथ ही अन्य तमाम काम भी है, जो किए जा रहे हैं. आगरा किला के संरक्षण के साथ ही पैलेस, खिड़कियां और अन्य जगह पर मरम्मत की जा रही है. जिससे टूरिस्टों को फिर से आगरा किला के भव्यता देखने को मिले. अभी हाल में ही स्तनपान कराने के लिए बेबी फीडिंग रूम भी आगरा किला में शुरू किया गया है.
आगरा कई राजवंशों की राजधानी रहा. पहले यहां चौहान वंश ने राज किया. और बादल गढ़ किला बनाया, जिसकी दीवारें मिट्टी की थी. फिर यहां लोदी वंश, अफगानी राजा हुए और उसके बाद फिर मुगल वंश ने आगरा को राजधानी बना कर पूरे हिंदुस्तान पर राज किया.