आगरा : ताजनगरी में वैलेंटाइन डे पर एक अनोखी प्रेम कहानी का हिंदूवादी नेताओं ने सम्मान किया है. एक हिंदू युवक ने आर्य समाज और कोर्ट की मदद से मुस्लिम युवती से शादी रचाई है. इसके बाद हिंदूवादियों ने दोनों की आज विधिवत शादी कराई और उन्हें 50 हजार रुपये का चेक देकर उनकी रक्षा की जिम्मेदारी ली है.
आगरा के नगला फकीरचन्द के रहने वाले युवक आकाश सोनी और राधे गली निवासी निदा बानो की कहानी काफी अनोखी है. बता दें, दोनों की पहली मुलाकात दो साल पहले वैलेंटाइन डे के दिन ही हुई थी. मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदली और तमाम पारिवारिक झगड़ों के बाद आखिरकार आकाश और निदा ने आर्य समाज और कोर्ट की मदद से जीवनभर साथ रहने की कसमें खाईं.
इसके छह महीने बाद आज वैलेंटाइन डे के मौके पर हिंदू कल्याण महासभा के संजय जाट ने कार्यकर्ताओं के साथ नगला छौवा के बगीची वाले मंदिर में दोनों का देवी-देवताओं के सामने विवाह करवाया. उनकी रक्षा का वचन लेते हुए उन्हें जीवन की भौतिक सुविधाओं के लिए 50 हजार रुपये का चेक दिया.
इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने उनका आशीर्वाद लिया. हिंदी कल्याण महासभा ने दोनों की रक्षा के साथ आकाश के किसी अन्य धर्म की युवती से शादी करने पर आगे भी ऐसा ही करने की बात कही है.