आगरा: थाना सैंया क्षेत्र में ग्वालियर हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. टेंपो पलटने से उसमें बैठी 10 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिलाओं को एंबुलेस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
घटना शुक्रवार दोपहर थाना सैंया में तेहरा चौकी क्षेत्र के ग्वालियर हाईवे एनएच 3 की है. दोपहर करीब बारह बजे आगरा सेवला बगीची से एक टेंपो 10 महिलाओं को लेकर सैंया की ओर जा रहा था. इसी दौरान कॉलेज और पेट्रोल पंप के मध्य टेंपो अपना नियंत्रण खोकर हाईवे किनारे पलट गया. टेंपो के पलटने से उसमें बैठी महिलाओं में चीख पुकार मच गई. हादसे को देखकर राहगीरों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई. राहगीरों की मदद टेंपो को सीधा करके उसके अंदर फंसी महिलाओं को बाहर निकाला गया. हाईवे पर हादसे के बाद लोगों की भीड़ की वजह से जाम लग गया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई.
थाना प्रभारी निरीक्षक सैंया समरेश कुमार ने बताया कि टेंपो पलटने से हाईवे पर हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंची सैंया थाना पुलिस ने सभी घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करावाया. इसके साथ ही हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें-Agra में मौसी के घर होली खेलने गई किशोरी, जंगल में खून से लथपथ मिली