आगरा: जनपद के एत्मादपुर थाने में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब छत पर रखे कबाड़ में अचानक धमाका हो गया. इससे थाने परिसर की खिड़कियों के कांच भी टूट कर बिखर गए. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.
एत्मादपुर के मुख्य बाजार में स्थित एत्मादपुर कोतवाली में सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे हवालात की छत पर रखे कबाड़ में अचानक तेज धमाका हो गया. धमाका इतना तेज था कि थाने के कार्यालयों में लगी खिड़कियों के शीशे भी चकना चुर हो गए. थाने से भयांकर धुंआ उठने लगा. इससे पुलिसकर्मियों सहित इलाके में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें- कभी खाई है 250 ग्राम की एक जलेबी या ऐसा पान जो पहुंचा दे सीधे कश्मीर...
वहीं, आनन-फानन में घटना की जानकारी दमकल विभाग सहित आला अधिकारियों को दी गई. सूचना पर एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता और क्षेत्र अधिकारी रवि कुमार गुप्ता सहित फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. बताया जा रहा है कि धमाके के समय छत पर कुछ मजदूर चिनाई का कार्य कर रहे थे, जिन्हें मामूली चोट आई है. लेकिन गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. इस संबंध में अभी कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस की जांच जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप