ETV Bharat / state

आगरा: नौतपा ने बढ़ायी तपिश, सूरज उगल रहा आग - तापमान पहुंचा 46

ताजनगरी में सूरज आग उगल रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिए दिन-रात एसी और कूलर चला रहे हैं. 28 मई तक लू चलने का मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है. ऐसे में अभी सूरज की तपिश कम होने के आसार नहीं हैं.

agra temperature increased
आगरा का तापमान बढ़ा
author img

By

Published : May 26, 2020, 4:51 PM IST

आगरा: नौतपा में ताजनगरी तप रही है. बीते तीन दिन से आगरा का तापमान 46 डिग्री के आसपास बना हुआ है. दिनभर चल रही लू से मानव और पशु-पक्षी बेहाल हैं. यही वजह है कि रात में भी आगरा में गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी 28 मई तक यूं ही गर्मी सताएगी और लू भी चलेगी.

आगरा का तापमान बढ़ा
आगरा में सुबह नौ बजे से ही पारा चढ़ने लगता है. सुबह ग्यारह बजे ही तापमान 40 डिग्री पर पहुंच जाता है. लू भी चलती है. ऐसे में हीट स्टोक का खतरा बढ़ जाता है. शनिवार को यूपी में आगरा सबसे गर्म रहा. मंगलवार दोपहर 12 बजे तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया था. एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ. मृदुल चतुर्वेदी ने बताया कि हीट से संबंधित कई समस्याएं हैं. हीट स्ट्रोक आखिरी स्टेज है.

इस समय आगरा में हीट क्रैम्प और हीट एग्ज़ॉश्चन के मरीज आ रहे हैं. वहीं बच्चे, वृद्ध, हृदय रोगी और अन्य बीमारियों के लोग विशेष सावधानी बरतें. हीट स्ट्रोक एक मेडिकल इमरजेंसी स्थिति है. ऐसे में मरीज को छायादार खुले स्थान पर लिटाएं. मरीज के कपड़े उतार दें. उसके ऊपर ठंडे पानी का छिड़काव करें और हवा करें. पंखे का उपयोग करें, जिससे पानी वाष्प बनकर उड़े.

यह बरतें सावधानी

  • धूप में जाने से बचें.
  • सिर पर साफा डालकर निकलें.
  • सनस्क्रीन का उपयोग करें.
  • सूती कपड़े पहनें.
  • पेय पदार्थ पिएं.

आगरा का तापमान

दिनांकअधिकतम तापमान
21 मई-202043 डिग्री सेंटीग्रेड
22 मई-202045.4 डिग्री सेंटीग्रेड
23 मई-202046.1 डिग्री सेंटीग्रेड
24 मई-202046.1 डिग्री सेंटीग्रेड
25 मई-202042 डिग्री सेंटीग्रेड

आगरा: नौतपा में ताजनगरी तप रही है. बीते तीन दिन से आगरा का तापमान 46 डिग्री के आसपास बना हुआ है. दिनभर चल रही लू से मानव और पशु-पक्षी बेहाल हैं. यही वजह है कि रात में भी आगरा में गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी 28 मई तक यूं ही गर्मी सताएगी और लू भी चलेगी.

आगरा का तापमान बढ़ा
आगरा में सुबह नौ बजे से ही पारा चढ़ने लगता है. सुबह ग्यारह बजे ही तापमान 40 डिग्री पर पहुंच जाता है. लू भी चलती है. ऐसे में हीट स्टोक का खतरा बढ़ जाता है. शनिवार को यूपी में आगरा सबसे गर्म रहा. मंगलवार दोपहर 12 बजे तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया था. एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ. मृदुल चतुर्वेदी ने बताया कि हीट से संबंधित कई समस्याएं हैं. हीट स्ट्रोक आखिरी स्टेज है.

इस समय आगरा में हीट क्रैम्प और हीट एग्ज़ॉश्चन के मरीज आ रहे हैं. वहीं बच्चे, वृद्ध, हृदय रोगी और अन्य बीमारियों के लोग विशेष सावधानी बरतें. हीट स्ट्रोक एक मेडिकल इमरजेंसी स्थिति है. ऐसे में मरीज को छायादार खुले स्थान पर लिटाएं. मरीज के कपड़े उतार दें. उसके ऊपर ठंडे पानी का छिड़काव करें और हवा करें. पंखे का उपयोग करें, जिससे पानी वाष्प बनकर उड़े.

यह बरतें सावधानी

  • धूप में जाने से बचें.
  • सिर पर साफा डालकर निकलें.
  • सनस्क्रीन का उपयोग करें.
  • सूती कपड़े पहनें.
  • पेय पदार्थ पिएं.

आगरा का तापमान

दिनांकअधिकतम तापमान
21 मई-202043 डिग्री सेंटीग्रेड
22 मई-202045.4 डिग्री सेंटीग्रेड
23 मई-202046.1 डिग्री सेंटीग्रेड
24 मई-202046.1 डिग्री सेंटीग्रेड
25 मई-202042 डिग्री सेंटीग्रेड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.