आगरा: जिले में एक अस्पताल को आशा कार्यकर्ता को महंगे उपहार देना महंगा पड़ गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को अस्पताल पर छापामार कार्रवाई की. सीएमओ ने अस्पताल में मरीज भर्ती पर भी रोक लगा दी है. इस मामले में आशा कार्यकर्ताऔं का उपहार ले जाते वीडियो भी वायरल हुआ था.
आगरा के यमुना पार स्थित रॉयल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. एक दिन पहले सोशल मीडिया पर अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें आशा कार्यकर्ता अस्पताल से महंगे उपहार लेकर आती दिखाई दे रही थीं. इस मामले में सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़े-स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, 60 संस्थान के लाइसेंस निलंबित, 15 हाॅस्पिटल के लाइसेंस निरस्त
रॉयल हॉस्पिटल के प्रथम तल पर कुछ प्रसूताएं भी भर्ती मिली हैं. जिन्हें आशा कार्यकर्ताओं ने भर्ती कराया है. अस्पताल से 17 आशाओं के नाम की एक सूची भी बरामद हुई है. अस्पताल के सीसीटीवी डीवीआर साक्ष्य के आधार पर जब्त किए गए हैं. फिलहाल, रॉयल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीज भर्ती पर रोक लगा दी गई है.
प्रसूताओं को रॉयल हॉस्पिटल में भर्ती कराने वाली 17 आशाओं की सूची हाथ लगने से विभाग को बड़े खुलासे की आशंका है. स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल में कम पढ़ा-लिखा मेडिकल स्टाफ और बायो-बेस्ट बिखरा मिला. स्वास्थ्य विभाग बरहाल पूरे मामले की जांच में जुटा है. जांच के उपरांत रॉयल हॉस्पिटल और इससे जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
यह भी पढ़े-Health Service : यूपी के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सुविधाएं बढ़ाने पर सीएम योगी का फोकस