आगरा: ताजनगरी में चिकित्सक मोटी रकम लेकर झोलाछापों को डिग्री उठा रहे हैं. यह सुनकर चौंकिए मत. यह सौ फीसदी सच है. आगरा में चिकित्सकों की डिग्री किराए पर देने का खुलासा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के हाल में कराए गए सर्वे में हुआ है. सर्वे में 28 चिकित्सक चिन्हित किए हैं, जिनके नाम पर 90 हॉस्पिटल, पैथोलाजी लैब और क्लीनिक संचालित हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी 28 चिकित्सकों को नोटिस (notice to 28 fake doctors in agra) दिया गया है.
बता दें कि जिले में 1600 हॉस्पिटल, पैथोलाजी लैब और क्लीनिक पंजीकृत हैं. जिनका स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर ब्योरा दर्ज है. हॉस्पिटल, पैथोलाजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर, क्लीनिक संचालित करने के लिए एक पूर्णकालिक चिकित्सक अनिवार्य है. जिसकी पूरी जानकारी और डिग्री पोर्टल पर अपलोड है.
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, जिले में स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर दर्ज ब्योरा में से 28 डॉक्टर चिन्हित किए हैं. इन चिकित्सक के 90 हॉस्पिटल, पैथोलाजी लैब, क्लीनिक पंजीकृत हैं, जिसमें चिकित्सक ने दावा किया है कि वे पूर्णकालिक चिकित्सक हैं. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. मनीष कुमार वार्ष्णेय निवासी अलीगढ़ हैं, जिनके नाम पर जिले में चार पैथोलाजी और एक हॉस्पिटल दर्ज है. जबकि, दूसरे चिकित्सक डॉ. रविंद्र कुमार के नाम से चार हॉस्पिटल संचालित हैं.
50 हजार से एक लाख रुपये वसूल रहे रकम
स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया है कि चिकित्सकों की ओर से झोलाछापों को बढ़ावा दिया जा रहा है. चिकित्सक अपनी डिग्री किराए या बेच हैं, जिसके एवज में 50 हजार से एक लाख रुपये महीने में झोलाछाप से वसूल रहे हैं. रुपये लेकर पूर्णकालिक चिकित्सक फिर अपने दस्तावेज पर पंजीकृत हॉस्पिटल और पैथोलाजी लैब में नहीं जाते हैं. हॉस्पिटल और लैब का संचालन और इलाज झोलाछाप करते हैं.
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. मनीष कुमार वार्ष्णेय को नोटिस दिया तो, उन्होंने नोटिस के जवाब में कहा है कि उनका नाम गलत दर्ज करके संस्थान संचालित हो रहे हैं. वे दो जगह ही सेवाएं दे रहे हैं. आगरा में अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, मथुरा सहित आसपास के जिलों के चिकित्सक के नाम से पैथोलॉजी लैब और हॉस्पिटल पंजीकृत हैं.
मानक पूरे किए बिना चल रहे अस्पताल
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, सरकारी अस्पताल के सेवानिवृत्ति चिकित्सक भी हैं. जो बिना डॉक्टर और मानकों के चल रहे 16 हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया है कि 16 हॉस्पिटल बिना डॉक्टर और मानक पूरे किए बिना संचालित हो रहे हैं. इन हॉस्पिटलो का पंजीकरण निरस्त करने के लिए नोटिस दिया है. जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: ओमीक्रोन के सब वैरिएंट बीएफ 7 का डर, आगरा में विदेशी सैलानियों पर गड़ी नजर