आगरा: जिले में मंगलवार को हनुमान मंदिर की स्थापना दिवस पर धूमधाम से हनुमान जी की पालकी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त उमड़े. जगह जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा के साथ आरती उतार कर इसका स्वागत किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला ओर पुरुष शामिल हुए. हनुमान जयंती के अवसर पर श्री कुशवाह क्षत्रिय सामाजिक धर्मशाला मे रामायण पाठ का आयोजन किया गया था. हनुमान जी की पालकी हनुमान चौराहे से प्रारम्भ हो कर आंवलखेड़ा रोड, खेड़ा मोहल्ला, गांधी नगर, टंकी मोहल्ला ,मैन बाजार ,होते हुए हनुमान चौराहे पर वापस पहुंची.
पालकी के पीछे महिलाए मंगल गीत गाते हुए चल रही थीं. इसके साथ ही जय श्री राम के नारों के जय घोष से पूरा इलाका गूंज उठा. डोला यात्रा का समापन करने के बाद धर्मशाला प्रांगण में सभी को प्रसाद वितरण किया गया. धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार , प्रेम सिंह, हरनाम सिह, बाबूलाल कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, राजू कुशवाहा वकील साहब , धर्मेंद्र कुशवाहा, शिशु पाल सिंह, अजय कुमार, बॉबी, प्रहलाद, हेतराम, खेत पाल, ,गुलाब सिह, नितिन, राजन लाल, इंदल सिंह, मुकुट सिंह, लला दिवाकर, हरि ओम आचार्य, गौरव शर्मा, डेविड, सुरेश सविता, प्रेम पाल बघेल, चूरामणि, सीताराम, विजय, आदि भक्त मौजूद रहे.