ETV Bharat / state

ताजमहल के दीदार की ख्वाहिश में ठगे जा रहे मेहमान, ठगी से पर्यटकों को बचाएंगी यह पांच बातें - देशी और विदेशी मेहमान

यूपी के आगरा जिले में ताजमहल व किले के दीदार करने के लिए देशी और विदेशी मेहमान आते हैं. बीते दिनों पर्यटकों से ठगी के मामले सामने आये हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 2:34 PM IST

अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने दी जानकारी

आगरा : मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने आने वाले देशी और विदेशी मेहमान हर दिन ठगे जा रहे हैं. ताजमहल और स्मारकों के आसपास एक्टिव लपके, अवैध टूरिस्ट गाइड, आटो चालक और टैक्सी चालक ही गैंग बनाकर पर्यटकों को ठग रहे हैं. ये ठग गैंग पार्किंग, शिल्पग्राम, होटल और ताजमहल के आसपास एक्टिव रहते हैं. जो पर्यटकों की ताज दीदार की चाहत और उनके अनजानेपन का फायदा उठाकर ठगी करते हैं. ऐसे कई मामले सामने आये हैं. ईटीवी भारत ने जब इसकी पड़ताल की तो कई वजह सामने आईं हैं. जिसके चलते ठग गिरोह यहां आने वाले पर्यटकों से ठगी कर रहे हैं. जिससे आगरा की छवि भी खराब हो रही है. यदि आप भी ताजमहल देखने आगरा आ रहे हैं या प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आगरा आने वाले पर्यटकों को यह पांच बातें याद रखी होंगी. जिससे उनकी ताज दीदार की चाहत शानदार होगी. इसके साथ ही आप ठगी का शिकार भी नहीं होंगे.

ये मामले आये सामने
ये मामले आये सामने





दोनों गेट पर ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था : मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी मेहमान आते हैं. कोरोना से पहले ही ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों के स्मारक विजिट के लिए एंट्री टिकट की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू हो गई थी. कोरोना के बाद जब ताजमहल खुला तो ऑनलाइन​ टिकट व्यवस्था लागू हुई. इस बारे में एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल बताते हैं कि 'जैसे-जैसे पर्यटकों की संख्या बढ़ी और एंट्री टिकट की ब्लैक होने की शिकायत मिलने पर पर्यटकों के लिए ताजमहल के पूर्वी और पश्विमी गेट पर ऑफलाइन की व्यवस्था शुरू की गई. जिससे वे पर्यटक भी विंडो से ऑफलाइन टिकट खरीद सकें. जो किसी भी तरीके से डिजिटल ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं. इसलिए, जो पर्यटक और ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाते हैं. वे अपना विंडो से ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं. ऑफलाइन ताजमहल का टिकट 50 रुपये का है.'

ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटक (फाइल फोटो)
ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटक (फाइल फोटो)
पहले ही बुक करा लें टिकट
पहले ही बुक करा लें टिकट

खरीदारी के दौरान भी रहें सतर्क : ताजमहल का दीदार करने आने वाला हर पर्यटक यहां की कुछ न कुछ यादें भी अपने साथ लेकर जाना चाहता है. क्योंकि, आगरा में मार्बल हैंड्रीक्राफ्ट का शानदार काम होता है. इसके साथ ही आगरा का पेठा और दालमोठ भी खूब मशहूर है. इसलिए, लपके, टूरिस्ट गाइड, आटो चालक और टैक्सी चालक उन दुकानों से टूरिस्टों को खरीदारी कराते हैं, जहां से उन्हें मोटा कमीशन मिलता है. इसलिए, टूरिस्टों को सलाह है कि वे अपनी मर्जी से दुकानों से खरीदारी करें. मोल भाव करें. जब आइटम पसंद आए तो ही खरीदें. किसी के कहने पर सामान न खरीदें.

क्यूआर कोट स्कैन करके बुक करें टिकट
क्यूआर कोट स्कैन करके बुक करें टिकट
यह बातें रखें याद, भारतीय पर्यटकों के लिए
  • 45 रुपये का ताजमहल की एंट्री का ऑनलाइन टिकट है.
  • 50 रुपये का ताजमहल की एंट्री का ऑफलाइन टिकट है.
  • 200 रुपये का ताजमहल के मुख्य गुम्मद का टिकट है.
  • 1400 टूरिस्ट गाइड आगरा में लाइसेंस धारक हैं.
  • टूरिस्ट क्यूआर कोड से भी एंट्री टिकट बुक कर सकते हैं.
पुलिस ने चलाया अभियान
पुलिस ने चलाया अभियान

अधिकृत टूरिस्ट ही हायर करें : आगरा आने वाले अधिकतर पर्यटक ताज दीदार के दौरान उसका इतिहास, पच्चीकारी और अन्य बातें जानने के लिए टूरिस्ट गाइड हायर करते हैं. ठग गैंग के गुर्गे टूरिस्ट गाइड बनकर ही पर्यटकों को ठगी का शिकार बनाते हैं. इस बारे में उप्र टूरिस्ट गाइड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान बताते हैं कि, 'आगरा में अभी लाइसेंस धारी 1400 टूरिस्ट गाइड हैं. अवैध गाइडों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है. इसलिए, टूरिस्टों को सलाह और अपील है कि ताजहल की दोनों पार्किंग के पास टूरिस्ट गाइड केंद्र हैं. वहां से टूरिस्ट गाइड हायर करें, जो आपकी ताजमहल विजिट को यादगार और शानदार बना देंगे.

आगरा में ताजमहल
आगरा में ताजमहल
विदेशी पर्यटकों के लिए
  • 540 रुपये का एंट्री टिकट सा​र्क देशों के पर्यटक का है.
  • 1100 रुपये का एंट्री टिकट विदेशी पर्यटक का है.



यह भी पढ़ें : ताजमहल में टिकट का फर्जीवाड़ा, प्रवेश द्वार पर इस तरह हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें : Avtar khanda Death News : यूके में तिरंगे का अपमान करने वाले अवतार सिंह खंडा की कैंसर से मौत

यह भी पढ़ें : DAC Meeting News: पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले होने जा रही बड़ी डील, आज लगेगी मुहर

अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने दी जानकारी

आगरा : मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने आने वाले देशी और विदेशी मेहमान हर दिन ठगे जा रहे हैं. ताजमहल और स्मारकों के आसपास एक्टिव लपके, अवैध टूरिस्ट गाइड, आटो चालक और टैक्सी चालक ही गैंग बनाकर पर्यटकों को ठग रहे हैं. ये ठग गैंग पार्किंग, शिल्पग्राम, होटल और ताजमहल के आसपास एक्टिव रहते हैं. जो पर्यटकों की ताज दीदार की चाहत और उनके अनजानेपन का फायदा उठाकर ठगी करते हैं. ऐसे कई मामले सामने आये हैं. ईटीवी भारत ने जब इसकी पड़ताल की तो कई वजह सामने आईं हैं. जिसके चलते ठग गिरोह यहां आने वाले पर्यटकों से ठगी कर रहे हैं. जिससे आगरा की छवि भी खराब हो रही है. यदि आप भी ताजमहल देखने आगरा आ रहे हैं या प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आगरा आने वाले पर्यटकों को यह पांच बातें याद रखी होंगी. जिससे उनकी ताज दीदार की चाहत शानदार होगी. इसके साथ ही आप ठगी का शिकार भी नहीं होंगे.

ये मामले आये सामने
ये मामले आये सामने





दोनों गेट पर ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था : मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी मेहमान आते हैं. कोरोना से पहले ही ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों के स्मारक विजिट के लिए एंट्री टिकट की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू हो गई थी. कोरोना के बाद जब ताजमहल खुला तो ऑनलाइन​ टिकट व्यवस्था लागू हुई. इस बारे में एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल बताते हैं कि 'जैसे-जैसे पर्यटकों की संख्या बढ़ी और एंट्री टिकट की ब्लैक होने की शिकायत मिलने पर पर्यटकों के लिए ताजमहल के पूर्वी और पश्विमी गेट पर ऑफलाइन की व्यवस्था शुरू की गई. जिससे वे पर्यटक भी विंडो से ऑफलाइन टिकट खरीद सकें. जो किसी भी तरीके से डिजिटल ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं. इसलिए, जो पर्यटक और ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाते हैं. वे अपना विंडो से ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं. ऑफलाइन ताजमहल का टिकट 50 रुपये का है.'

ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटक (फाइल फोटो)
ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटक (फाइल फोटो)
पहले ही बुक करा लें टिकट
पहले ही बुक करा लें टिकट

खरीदारी के दौरान भी रहें सतर्क : ताजमहल का दीदार करने आने वाला हर पर्यटक यहां की कुछ न कुछ यादें भी अपने साथ लेकर जाना चाहता है. क्योंकि, आगरा में मार्बल हैंड्रीक्राफ्ट का शानदार काम होता है. इसके साथ ही आगरा का पेठा और दालमोठ भी खूब मशहूर है. इसलिए, लपके, टूरिस्ट गाइड, आटो चालक और टैक्सी चालक उन दुकानों से टूरिस्टों को खरीदारी कराते हैं, जहां से उन्हें मोटा कमीशन मिलता है. इसलिए, टूरिस्टों को सलाह है कि वे अपनी मर्जी से दुकानों से खरीदारी करें. मोल भाव करें. जब आइटम पसंद आए तो ही खरीदें. किसी के कहने पर सामान न खरीदें.

क्यूआर कोट स्कैन करके बुक करें टिकट
क्यूआर कोट स्कैन करके बुक करें टिकट
यह बातें रखें याद, भारतीय पर्यटकों के लिए
  • 45 रुपये का ताजमहल की एंट्री का ऑनलाइन टिकट है.
  • 50 रुपये का ताजमहल की एंट्री का ऑफलाइन टिकट है.
  • 200 रुपये का ताजमहल के मुख्य गुम्मद का टिकट है.
  • 1400 टूरिस्ट गाइड आगरा में लाइसेंस धारक हैं.
  • टूरिस्ट क्यूआर कोड से भी एंट्री टिकट बुक कर सकते हैं.
पुलिस ने चलाया अभियान
पुलिस ने चलाया अभियान

अधिकृत टूरिस्ट ही हायर करें : आगरा आने वाले अधिकतर पर्यटक ताज दीदार के दौरान उसका इतिहास, पच्चीकारी और अन्य बातें जानने के लिए टूरिस्ट गाइड हायर करते हैं. ठग गैंग के गुर्गे टूरिस्ट गाइड बनकर ही पर्यटकों को ठगी का शिकार बनाते हैं. इस बारे में उप्र टूरिस्ट गाइड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान बताते हैं कि, 'आगरा में अभी लाइसेंस धारी 1400 टूरिस्ट गाइड हैं. अवैध गाइडों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है. इसलिए, टूरिस्टों को सलाह और अपील है कि ताजहल की दोनों पार्किंग के पास टूरिस्ट गाइड केंद्र हैं. वहां से टूरिस्ट गाइड हायर करें, जो आपकी ताजमहल विजिट को यादगार और शानदार बना देंगे.

आगरा में ताजमहल
आगरा में ताजमहल
विदेशी पर्यटकों के लिए
  • 540 रुपये का एंट्री टिकट सा​र्क देशों के पर्यटक का है.
  • 1100 रुपये का एंट्री टिकट विदेशी पर्यटक का है.



यह भी पढ़ें : ताजमहल में टिकट का फर्जीवाड़ा, प्रवेश द्वार पर इस तरह हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें : Avtar khanda Death News : यूके में तिरंगे का अपमान करने वाले अवतार सिंह खंडा की कैंसर से मौत

यह भी पढ़ें : DAC Meeting News: पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले होने जा रही बड़ी डील, आज लगेगी मुहर

Last Updated : Jun 15, 2023, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.