आगरा : बसपा प्रत्याशी बाहुबली गुड्डू पंडित का एक बार फिर धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है. गुड्डू पंडित मीडिया को धमकी देते हुए दिख रहे हैं. उनका कहना है कि मीडिया के लोग जहर उगलते हैं. जहरीला लिखते हैं. इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें किसान को बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को धमकी देते हुए दिखाई दिये है.
लोकसभा सीट आगरा से फतेहपुर सीकरी के बसपा प्रत्याशी बाहुबली उर्फ गुड्डू पंडित ने भी वोटरों को रिझाने के लिए दराती थाम ली. वह गए तो वोट मांगने के लिए थे लेकिन गांव के बाहर किसानों को गेहूं काटते हुए देखा तो गाड़ी से उतरकर खेत में पहुंच गए और किसान से दरांती लेकर गेहूं की कटाई शुरू कर दी. इन दिनो गुड्डू पंडित का गेहूं काटने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से महागठबंधन में शामिल बसपा की ओर से बाहुबली डिबाई के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को मैदान में उतारा है. पहले ही गुड्डू पंडित के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हो चुका है और तमाम ऐसे वीडियो है जो गुड्डू पंडित के वायरल हो रहे हैं. जिनमें वह कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस के प्रत्याशियों पर हमलावर दिख रहे. अब गुड्डू पंडित का बरौली अहिर क्षेत्र में एक खेत में गेहूं काटने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
इससे पहले मथुरा में बीजेपी प्रत्याशी अभिनेत्री हेमा मालिनी गेहूं काटने के साथ ही हाल में आलू के खेत में ट्रैक्टर भी चलाया था. अब ऐसे में साफ है कि कुर्सी के लिए राजनेता कुछ भी करने को तैयार है.