आगरा : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाई जाएगी. यह पैकेज 9 रात और 10 दिन का होगा. यात्रियों को रेलवे की ओर से ईएमआई की सुविधा भी दी जा रही है. यात्रियों को आगरा से अयोध्या, बैद्यनाथ, गंगासागर, गया, कोलकाता, कोनार्क, पुरी, वाराणसी तक की यात्रा कराई जाएगी.
कई मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे यात्री : आईआरसीटीसी के यूपी रीजन के मुख्य प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा बताया ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन में कोलकाता के गंगा सागर, पुरी, बैद्यनाथ, गया, कोणार्क, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. यात्री इस ट्रेने के जरिए बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह, विष्णुपद मंदिर, गया के स्थानीय मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, पुरी के स्थानीय मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर, कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या में रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे.
भारत गौरव ट्रेन में हैं इतनी सीटें : आगरा कैंट स्टेशन से चलने वाली भारत गौरव ट्रेन 4 दिसंबर-2023 को रवाना होगी. यहा 9 रात और 10 दिन के सफर के बाद 13 दिसंबर-2023 को आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी. इस पैकेज में सभी श्रेणी की 767 बर्थ (सीटें) हैं. इसमें सेकेंड एसी की 49 बर्थ (सीटें), थर्ड एसी की 70 सीटें और स्लीपर की 648 सीटें हैं.
इन स्टेशन से ट्रेन में उतरने-चढ़ने की व्यवस्था : आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, काशी (बनारस).
यात्रा में ये मिलेगी सुविधा : भारत गौरव ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी क्लास के टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन मिलेगा. इसके साथ ही हर शहर में यात्रियों को एसी/नॉन एसी बसों से भ्रमण कराया जाएगा.
स्लीपर का टिकट : स्लीपर कोच में यात्रा के दौरान एक / दो / तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत 17500 प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5 से 11 वर्ष ) का पैकेज मूल्य 16400 है.
थर्ड एसी का टिकट : थर्ड एसी कोच में यात्रा के दौरान एक / दो / तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत 28350 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे( 5 से 11 वर्ष) का पैकेज 27010 रुपये हैं.
सेकेंड एसी का टिकट : सेकेंड एसी कोच में यात्रा के दौरान एक / दो/ थ्री व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का पैकेज 37300 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5 से 11वर्ष) का पैकेज मूल्य 35710 रुपये हैं.
ईएमआई की सुविधा : आईआरसीटीसी के यूपी रीजन के मुख्य प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा बताया कि, भारत गौरव ट्रेन में यात्रा करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था है. www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. आईआरसीटीसी ने इसके साथ ही किस्त पर टिकट खरीदने की व्यवस्था है. टिकट का भुगतान यात्री EMI से कर सकते हैं. EMI 849 रुपये है. क्रेडिट, डेबिट कार्ड और बजाज ईएमआई से भी टिकट बुक कर सकते हैं. ये सुविधा ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर ही है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जा रही है.
इन नंबरों पर कॉल पर लें सकते हैं अधिक जानकारी
लखनऊ : 8287930913, 8287930909
कानपुर : 8595924298
प्रयागराज : 8287930 935
वाराणसी : 85959242 74
आगरा : 7906870378
ग्वालियर : 8595924299
झांसी : 8595924300
मथुरा : 8171606123
यह भी पढ़ें : कोहरे के कारण मार्च तक निरस्त रहेंगी ये 25 ट्रेनें, 14 ट्रेनों का इन तारीखों पर नहीं होगा संचालन, देखें लिस्ट