आगरा: आगरा जनपद के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86वें दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से विश्वविद्यालय के 5 भवनों का लोकार्पण किया जाएगा. इनमें विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर स्थित कुलपति का नया आवास सीनेट हॉल, खंदारी परिसर में स्थित नया गेस्ट हाउस, गृह विज्ञान संस्थान का नवनिर्मित भवन, आईआईटी की दूसरी मंजिल पर बना विश्वकर्मा भवन शामिल है. वहीं, विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रो. प्रदीप शेखर ने बताया कि इन सभी भवनों का निर्माण कार्य साल 2018 में शुरू किया गया था. जिसमें से कुछ भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तो वहीं कुछ भवनों का निर्माण अभी भी चल रहा है. दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल इन 5 भवनों का लोकार्पण करेंगी.
इन भवनों का राज्यपाल करेंगी लोकार्पण
सीनेट हॉल - सीनेट हॉल विवि की बैठक के लिए बनाया गया है. वर्ष 2018 में इसका काम शुरू किया गया था, जो कि 1.78 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हो चुका है.
कुलपति आवास - आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति का नया आवास पालीवाल पार्क परिसर में बनाया गया है, जो कि 1.91 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है.
चाणक्य सदन - विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में एक और अतिथि गृह बनाया गया है, जिसको चाणक्य भवन का नाम दिया गया है. इस अतिथि गृह में 24 कमरें बनाए गए हैं. यह 2.80 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है.
विश्वकर्मा भवन - खंदारी परिसर की आईआईटी के दूसरे माले पर विश्वकर्मा भवन बनाया गया है, जिसमें 6 क्लास रूम के साथ ही एक सेमिनार रूम और सात शिक्षकों के कमरे बनाए गए हैं. इसके निर्माण में कुल 3.45 करोड़ रुपये की लागत आई है.
गृह विज्ञान का नवनिर्मित भवन - खंदारी परिसर के गृह विज्ञान संस्थान के पास इसको बनाया गया है. इस दो मंजिले भवन में महिला अध्ययन एवं कौशल विकास केंद्र का संचालन होना है. मीटिंग रूम सहित इसमें चार कमरें बनाए गए हैं, जो कि 90 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप