आगराः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिवसीय दौरे पर जनपद में हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार सुबह आगरा से फिरोजाबाद रवाना हो गईं. वहां राज्यपाल अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगी. शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आगरा में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करेंगीं. किसान संगठनों के पदाधिकारियों और महिला स्वयं सहायता समूह चलाने वाली महिलाओं से भी संवाद करेंगीं.
अलीगढ़ से आगरा पहुंची थीं राज्यपाल
बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार देर शाम अलीगढ़ से आगरा पहुंची. वहां वह आगरा सर्किट हाउस में रुकीं. उनके अलावा सर्किट हाउस में राजभवन का प्रशासनिक अमला और महत्वपूर्ण अधिकारी भी ठहरे हैं. गुरुवार सुबह नौ बजे आगरा सर्किट हाउस से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल काफिले के साथ फिरोजाबाद रवाना हुईं थीं. जहां उन्होंने ओडीओपी योजना के तहत औद्योगिक संस्थान नगला भाऊ में संचालित कांच इकाई प्रगति क्लास इंडस्ट्रीज का भ्रमण किया. वहीं टीबी संक्रमित बच्चों के उपचार कार्यक्रमों की समीक्षा की. इसके साथ ही प्रगतिशील किसानों से भी रूबरू हुईं.
स्टोनमैन हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज का भ्रमण
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का शुक्रवार सुबह भ्रमण कार्यक्रम है. वह यूपीएसआईडीसी स्थित स्टोनमैन हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगीं. जहां हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद का अवलोकन करेंगी. हैंडीक्राफ्ट के तमाम उत्पादों को देखेंगे और शोरूम का विजिट करेंगीं.
महिला और किसानों से करेंगी संवाद
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार दोपहर दो बजे किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगीं. महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संवाद करेंगी. इसके साथ ही सर्किट हाउस में दोपहर तीन बजे टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में शामिल होंगी. जिसमें छोटी उम्र में बच्चों को हो रही टीबी और उसके उपचार पर स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा होगी.