आगरा: मुख्य विकास अधिकारी आगरा और एसपी पश्चिम (ग्रामीण) ने विभिन्न राज्यों से एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव में पहुंचे क्वारंटाइन प्रवासी मजदूरों की जानकारी हासिल की. वहीं तहसील सभागार में तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ कोविड 19 को लेकर बैठक कर दिशा-निर्देश भी दिया.
मुख्य विकास अधिकारी आगरा जे. रीवा और एसपी ग्रामीण रवि कुमार एत्मादपुर विधानसभा के थाना एत्मादपुर के गांव बिहारीपुर और थाना बरहन के गांव मुखवार पहुंचे. यहां उन्होंने घरों में क्वारंटाइन प्रवासी मजदूरों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. साथ ही क्वारंटाइन प्रवासियों को घर में ही रहने और सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग अवश्य करने की बात कही. इस दौरान तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.
भ्रमण के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी जे. रीवा और एसपी ग्रामीण ने एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय, सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित थाना एत्मादपुर, बरहन, खंदौली के प्रभारियों और तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील सभागार मे बैठक की. विधानसभा क्षेत्र में आने वाले हर प्रवासी की निगरानी लेखपालों को सौंपी गई. साथ ही सीडीओ ने लॉकडाउन में बाजार खुलने की स्थिति जानी.