आगरा: प्यार और मोहब्बत के लिए दुनियाभर में विख्यात ताजनगरी में जयपुर की एक युवती को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दरअसल युवती की दोस्ती ऑनलाइन शेयर चैट पर आगरा के एक युवक से हुई थी. दोनों के बीच की चैटिंग और अश्लील फोटो का फायदा उठाकर युवक ने युवती से दुष्कर्म किया. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी को जेल भेज दिया है.
मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है, जहां जयपुर की एक युवती की स्थानांतरित विवेचना पर दुष्कर्म के आरोपी प्रमोद को जेल भेजा गया है. दोनों की दोस्ती शेयर चैट पर हुई थी. एत्माउद्दौला के नारायच इलाके में रहने वाले प्रमोद ने युवती को शेयर चैट पर रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया था. ऑनलाइन चैटिंग में दोनों इतने करीब आ गए कि युवती ने अपनी निजी बातें ओर फ़ोटो युवक के साथ शेयर कर दी.
आरोपी प्रमोद ने युवती की चैट, अश्लील फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए युवती को ब्लैकमेल कर आगरा आने के लिए मजबूर किया. युवती 1 मई को आगरा आ गई, जिसे सिकंदरा स्थित एक होटल में रखा गया. वहां आरोपी ने युवती को उसके निजी चैट और अश्लील फ़ोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही अपने जुर्म को छुपाने के लिए आरोपी ने युवती के साथ एक मंदिर में शादी रचा ली. वहीं आरोपी ने पीड़िता को शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. जैसे-तैसे पीड़िता ने आरोपी को बातों में फंसा कर जयपुर जाने के लिए मना लिया, जिसके बाद युवती ने जयपुर पहुंचकर पुलिस को अपनी आप-बीती बताई. पीड़िता की शिकायत पर जयपुर से दुष्कर्म और धोखाधड़ी की विवेचना सिकंदरा थाने में स्थानांतरित की गई, जिसके बाद सोमवार को आरोपी प्रमोद को पुलिस ने जेल भेज दिया.
पीड़िता की शिकायत के अनुसार आरोपी प्रमोद ने दुष्कर्म के बाद उसके प्रमाण पत्र और पैसे छीन लिए थे, जिससे वह दवाब में पुनः आगरा लौट आए, लेकिन पीड़िता ने जयपुर पहुंचते ही आरोपी प्रमोद के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया था, जिसकी विवेचना एक हफ्ते पहले थाना सिकंदरा पुलिस को प्राप्त हुई थी. सिकंदरा थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि विवेचना प्राप्त होने के बाद युवती के द्वारा बताए गए होटल पर जाकर एंट्री रजिस्टर और सीसीटीवी कब्जे में लिया गया है. वहीं आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अभी और साक्ष्य संकलन किया जा रहा है, जिससे पीड़िता को जल्द न्याय दिलाया जा सके.