आगरा: थाना बासौनी क्षेत्र के एक गांव में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार एक माह पहले युवती बाड़े में पशुओं को बांधने गई थी तभी गांव के एक युवक ने उसके साथ दुराचार किया. युवक की धमकी और लोकलाज के डर से युवती ने किसी को भी अपनी पीड़ा नहीं बताई. लेकिन, युवक उसे अकसर धमकाता था और परेशान करता था. पीड़िता ने बीते दिन पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
थाना बासौनी क्षेत्र के गांव निवासी 20 साल की युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है. उसमें युवती ने गांव के ही एक युवक सचिन उर्फ गोलू पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. एक महीने पहले युवती अपने गांव में ही पशुओं को बांधने गई थी. जहां उसे अकेला पाकर आरोपी ने दबोच लिया और दुष्कर्म किया. पीड़िता के चीखने-चिल्लाने पर युवक भाग निकला.
यह भी पढ़ें: कतर्निया घाट रेंज के रेलवे ट्रैक के पास बाघ देखकर लोगों में दहशत
समाज के डर से पीड़िता ने किसी से कुछ नहीं बताया और चुपचाप रही. लेकिन, युवक उसे लगातार धमका रहा था. इसके बाद युवती ने परिजनों को घटना के बारे में बताया. गुरुवार को परिजनों के साथ पीड़िता बाह तहसील पहुंची और बाह क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार को मामले से अवगत कराया. पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी युवक सचिन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, फरार चल रहे युवक को पुलिस तलाश रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप