ETV Bharat / state

आगरा में सीएचसी से बच्ची का अपहरण, ई-रिक्शा से भाग रहा आरोपी गिरफ्तार - थाना प्रभारी बरहन बाबू सिंह

आगरा के एत्मादपुर के थाना बरहन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाने गई महिला की तीन माह की बच्ची चोरी हो गई. इसके बाद आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बच्ची को आरोपी ई-रिक्शा में लेकर जा रहा था, जिसे सवारियों ने धर दबोचा.

Etv Bharat
आगरा में सीएचसी से बच्ची का अपहरण
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 10:51 AM IST

आगराः जिले के एत्मादपुर थाना बरहन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को टीका लगवाने आई महिला की 3 माह की बच्ची अचानक गायब हो गई. इसके बाद महिला के हाथ-पांव फूल गए. महिला ने बच्ची को ढूंढने का खूब प्रयास किया, लेकिन बच्ची नहीं मिली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले जांच पड़ताल शुरू की, तो एक संदिग्ध युवक के पास एक बच्ची होने की सूचना मिली, जो बच्ची को ई-रिक्शा में लेकर जा रहा था. ई-रिक्शा में सवार अन्य सावरियों को शक हुआ, तो उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. मंगलवार देर रात पुलिस ने बच्ची को महिला के सुपर्द किया है.

जानकारी के अनुसार, गोमती पत्नी लालाराम थाना बरहन के गांव नगला लोधा की रहने वाली है. मंगलवार को वह अपनी 3 माह की बच्ची को टीका लगवाने के लिए आवलखेड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी. जहां दवा न मिलने पर वह निजी चिकित्सक से टीका लगवाने उस्मानपुर जा रही थी. इस दौरान आवलखेड़ा के पास लघु शंका जाने के लिए महिला ने बच्ची को एक प्लाट के बाहर जमीन पर लिटा दिया. इसके बाद महिला जब वापस आई तो बच्ची वहां नहीं थी.

महिला ने पहले बच्ची को अकेले खोजने का प्रयास किया. लेकिन बच्ची के न मिलने पर देर शाम परिवार और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. इसी दौरान थाना बरहन पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक एक बच्ची को ई-रिक्शा में लेकर जा रहा है. सूर सदन चौराहे के पास ई-रिक्शा में सफर कर रही अन्य सवारियों को बच्ची के बुरी तरह रोने पर शक हुआ. इसके बाद उन्होंने युवक को धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया. थाना प्रभारी बरहन बाबू सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेः लापता मासूम का शव नाले में उतराता मिला, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

आगराः जिले के एत्मादपुर थाना बरहन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को टीका लगवाने आई महिला की 3 माह की बच्ची अचानक गायब हो गई. इसके बाद महिला के हाथ-पांव फूल गए. महिला ने बच्ची को ढूंढने का खूब प्रयास किया, लेकिन बच्ची नहीं मिली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले जांच पड़ताल शुरू की, तो एक संदिग्ध युवक के पास एक बच्ची होने की सूचना मिली, जो बच्ची को ई-रिक्शा में लेकर जा रहा था. ई-रिक्शा में सवार अन्य सावरियों को शक हुआ, तो उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. मंगलवार देर रात पुलिस ने बच्ची को महिला के सुपर्द किया है.

जानकारी के अनुसार, गोमती पत्नी लालाराम थाना बरहन के गांव नगला लोधा की रहने वाली है. मंगलवार को वह अपनी 3 माह की बच्ची को टीका लगवाने के लिए आवलखेड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी. जहां दवा न मिलने पर वह निजी चिकित्सक से टीका लगवाने उस्मानपुर जा रही थी. इस दौरान आवलखेड़ा के पास लघु शंका जाने के लिए महिला ने बच्ची को एक प्लाट के बाहर जमीन पर लिटा दिया. इसके बाद महिला जब वापस आई तो बच्ची वहां नहीं थी.

महिला ने पहले बच्ची को अकेले खोजने का प्रयास किया. लेकिन बच्ची के न मिलने पर देर शाम परिवार और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. इसी दौरान थाना बरहन पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक एक बच्ची को ई-रिक्शा में लेकर जा रहा है. सूर सदन चौराहे के पास ई-रिक्शा में सफर कर रही अन्य सवारियों को बच्ची के बुरी तरह रोने पर शक हुआ. इसके बाद उन्होंने युवक को धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया. थाना प्रभारी बरहन बाबू सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेः लापता मासूम का शव नाले में उतराता मिला, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.