आगरा: जनपद के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र अंतर्गत गांव बरेंडा में गंगा दशहरा के मौके पर परिजनों के साथ चंबल नदी में नहाने गई किशोरी पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इससे किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल किशोरी को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया.
मिली जानकारी के अनुसार, 13 वर्षीय निधि पुत्री गीताराम निवासी बरेंडा, थाना मनसुखपुरा रविवार को सुबह परिजनों के साथ गंगा दशहरा के अवसर पर चंबल नदी में नहाने गई थी. उसी दौरान एक मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया और अपना शिकार बनाने के लिए खींचने का प्रयास किया. किशोरी की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए. शोर मचाने पर मगरमच्छ ने किशोरी की पीठ पर कटीलीदार पूछ मार दी और पानी में भाग गया, जिससे किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई.
मगरमच्छ के हमले से किशोरी भयभीत हो गई. परिजन तत्काल किशोरी को सीएचसी केंद्र पिनाहट लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल किशोरी का इलाज किया गया. इलाज के बाद परिजन किशोरी को घर ले गए. ग्रामीणों का कहना था कि अगर मौजूद लोगों द्वारा शोर शराबा नहीं किया जाता तो किशोरी की जान को खतरा हो सकता था.
इसे भी पढ़ें: चंबल नदी में नहाने गई महिला की गहरे पानी में डूबकर मौत
चंबल नदी में घड़ियाल और मगरमच्छ का संरक्षण वन विभाग द्वारा किया जा रहा है, जहां इनका कुनबा लगातार बढ़ रहा है. वहीं वन विभाग द्वारा चंबल नदी किनारे बसे गांव के लोगों को कई बार अलर्ट किया गया है कि चंबल नदी के किनारे न जाएं. उग्र मगरमच्छ और घड़ियाल अंडों को लेकर कभी कभार हमला कर देते हैं, जिससे उनकी जान को खतरा भी हो सकता है. मगर वन विभाग की गाइडलाइन और अलर्ट पर ग्रामीण ध्यान नहीं देते और चंबल नदी में स्नान करने जाते हैं.