आगरा: शहर की थाना मंटोला पुलिस ने शुक्रवार को गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक ट्रक से एक कुंतल से अधिक मात्रा में गांजा बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी दबोच लिया. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि थाना मंटोला पुलिस मुखबिर की सूचना पर हाथीघाट पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक ट्रक खड़ा दिखाई दिया. पुलिस को देखकर ट्रक में बैठा युवक भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने दौड़ाकर युवक को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजस्थान के जनपद चुरू निवासी सुरेश बताया. जबकि उसका दूसरा साथी कालू वहां से फरार हो गया.
पुलिस की खोजबीन के बाद भी फरार युवक का कोई पता नहीं चला. डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी सुरेश ने बताया कि ट्रक में एक गुप्त केबिन बनी हुई है. जहां एक कुंतल 56 किलोग्राम गांजा भरा हुआ है. जिसकी अनुमानित कीमत 22 लाख रुपए है. तलाशी के बाद पुलिस ने गांजा को बरामद कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सुरेश ने बताया कि इस गांजे की खेप की डिलवरी हरियाणा और दिल्ली राज्य में होनी थी. जबकि माल को उड़ीसा से उसके साथी बागड़ी ने लोड कराया था. इससे पूर्व भी कालू और सुरेश 2 महीने पहले 2 कुंतल 25 किलोग्राम गांजे की तस्करी कर चुके थे. जिसकी सुरक्षित डिलवरी पर सुरेश को 25 हजार रुपए मिले थे. पुलिस को आरोपी से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. जिसे जांच के लिए सर्विलांस सेल भेजा गया है. जिससे गांजा तस्करी से जुड़े लोगो के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके.
डीसीपी सिटी ने बताया कि गांजे की अवैध तस्करी के खिलाफ पुलिस ने पहले से ही अभियान चला रखा है. इससे पूर्व भी आगरा पुलिस ने कई गांजा तस्करों को जेल भेजा है. इस मामलें में भी पुलिस विवेचना के दौरान मजबूत साक्ष्य संकलन करेगी. गांजा तस्करी करने वालों से लेकर उसे खपाने वाले शातिरों का नाम विवेचना में शामिल किया जायेगा. जिससे गांजा तस्करी से जुड़े अपराधियों पर कानूनी कर्रवाई की जा सके.