आगरा : दयालबाग की प्रतीक्षा एंक्लेव की सीवर लाइन सही करने के दौरान सोमवार शाम को ववाग कंपनी की लापरवाही से गंगाजल और ग्रीन गैस की पाइप लाइन फट गई. इसे करीब 60 घंटे बीतने के बावजूद भी अभी तक सही नहीं किया जा सका है. पाइप लाइन सही नहीं होने की वजह से गंगाजल सड़क पर बह रहा है. इस कारण लोगों को गंगाजल की आपूर्ति दूसरे दिन भी नहीं हो सकी. साथ ही ग्रीन गैस की आपूर्ति भी सही से नहीं हो पाई. लोगों को पानी और गैस के लिए परेशान होना पड़ रहा है.
प्रतीक्षा एंक्लेव के क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि कई दिन से कॉलोनी का सीवर चोक हो गया था. इसकी शिकायत ववाग कंपनी के टोल फ्री नंबर पर की गई थी. शिकायत के करीब 20 घंटे बाद कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सीवर ठीक करने के लिए गड्ढा खोदने लगे. इस दौरान कंपनी के लोगों की लापरवाही और गड्ढा ज्यादा गहरा खोदने के कारण जमीन के नीचे जा रही गंगाजल की पाइप लाइन लीक हो गई. इसकी वजह से लाखों लीटर पानी सड़क पर बहने लगा. मंगलवार सुबह क्षेत्र के करीब 5 हजार लोगों को पानी नहीं मिल सका, लोगों का कहना था कि ग्रीन गैस और ववाग कंपनी के कर्मचारी मौके पर आए हैं, लेकिन जलकल के किसी भी कर्मचारी का कोई अता पता नहीं है. अधिकारियों की लापरवाही को कारण न जाने कब तक यह गंगाजल इसी तरह से बहता रहेगा.
![गंगाजल और ग्रीन गैस की पाइप लाइन फटी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-ganga-water-and-green-gas-pipeline-torn-due-to-vavags-negligence-not-connected-for-60-hours-pkg-upc10142_17032021200215_1703f_1615991535_513.jpg)
इसे भी पढ़ें- हाथरस: बिटिया मामले में अब 19 मार्च को होगी सुनवाई
बिना सूचना के ववाग ने की खुदाई
ग्रीन गैस की पेट्रोलिंग टीम के इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि ववाग कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के खुदाई की थी. इसकी वजह से ग्रीन गैस की पाइप लाइन फट गई. इसके चलते यहां के लोगों को गैस की सप्लाई नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि पाइप लाइन फटने की वजह से लाखों लीटर गैस यूं ही हवा में बर्बाद हो गई.
सोमवार शाम करीब 4 बजे पाइप लाइन लीकेज हुई थी. तब से रातभर गंगाजल बहता रहा. कल शाम को गंगाजल का प्रेशर बहुत ज्यादा था, लेकिन आज कुछ कम दिखाई दे रहा है. ववाग और ग्रीन गैस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है, लेकिन अभी तक काम की शुरुआत नहीं हुई है.
-धीरज, स्थानीय निवासी
कल शाम को गैस की आपूर्ति हुई थी, लेकिन आज सुबह से ही घरों में गैस नहीं आ रही है. इसकी वजह से पुराने चूल्हे और गैस सिलेंडर निकाल कर काम चलाना पड़ रहा है, कस्टमर केयर पर कॉल लगाया तो बताया गया कि कहीं लाइन लीकेज हो गई है. उसकी मरम्मत का काम चल रहा है.-भावना, स्थानीय निवासी