आगरा/कासगंज/अलीगढ़/फर्रुखाबाद/पीलीभीत/झांसी/चंदौली : यूपी के अलग-अलग जिलों में गंगा दशहरा के मौके पर नदी में नहाते वक्त 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि, कई लोग अभी भी लापता हैं. पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश करने में जुटी है.
आगरा में यमुना नदी में युवक डूबा
आगरा जनपद के थाना चित्राहाट क्षेत्र में गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2022 ) के मौके पर यमुना नदी में नहाने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को गौरव यादव (25 वर्ष) पुत्र वेद प्रकाश यादव निवासी गांव सूरज नगर थाना चित्राहाट अपने परिवार और दोस्तों के साथ यमुना नदी में स्नान करने गया था. यमुना नदी में स्नान करते समय युवक अचानक गहरे पानी में डूब गया. परिवार की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को पानी से बाहर निकाला और तत्काल सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया.
कासगंज में अलग-अलग घाटों पर स्नान करते समय 4 लोग डूबे
कासगंज में आज अलग-अलग गंगा घाटों पर गंगा स्नान करते समय 3 नाबालिग किशोरों सहित 4 लोग डूब गए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक डूबे किशोर की तलाश अभी भी जारी है. एक घटना कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम सहवाजपुर गंगा घाट की है, जहां 3 लोग सौरभ पुत्र विनोद कुमार उम्र 18 वर्ष, निखिल पुत्र कमलेश उम्र 16 वर्ष, ममतेश पुत्र देवेंद्र उम्र 15 वर्ष निवासी मंगदपुर थाना सहावर गंगा स्नान करते समय डूब गए. जिसमें सौरभ और निखिल की मौत हो गई. जिनके शव को गोताखोरों ने निकाल लिया है.
वहीं, 15 वर्षीय ममतेश की तलाश अभी भी लगातार जारी है. वहीं, दूसरी घटना कादरगंज गंगा घाट की है, जहां ग्राम तरसी के अशोक का परिवार गंगा स्नान करने आया हुआ था. गंगा में स्नान करते समय अशोक का 8 वर्षीय पुत्र जनक गंगा के तेज बहाव में डूब गया. इसके शव को काफी देर बाद स्टीमर पर गश्त कर रहे गोताखोरों ने निकाला. वहीं घटना की सूचना पर थाना सहावर के ग्राम शाहबाजपुर गंगा घाट पर पटियाली तहसीलदार राजीव निगम ने पहुंचकर स्थिति को संभाला. पटियाली तहसीलदार राजीव निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: गंगा दशहरा: गंगा में डुबकी लगाकर मांगी समृद्धि, त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का लगा जमघट
अलीगढ़ में दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत, एक युवक लापता
अलीगढ़ के दादों थाना क्षेत्र में अलीगढ़-बदायूं बॉर्डर के सांकरा घाट पर दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान करने गये पांच युवक गंगा में डूब गए, जिसमें से दो युवकों को गोताखोरों की मदद से बाहर जिंदा निकाला गया. जबकि, 2 युवकों की पानी में डूब कर मौत हो गई. वहीं, एक अन्य युवक अब भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है.
फर्रुखाबाद में गंगा दशहरा नहाने आए युवक की डूबने से मौत
फर्रुखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में पांचाल घाट पर गंगा दशहरा नहाने आए एक युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई. करीब एक घंटे की खोजबीन के बाद युवक का शव बरामद किया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गंगा दशहरा के मौके पर मैनपुरी जिले के हमीरपुर दन्नाहार गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार, रोहित, विनोद शर्मा व गोविन्द सहित कई लोग गंगा नदी में नहाने आए थे. नहाते समय राहुल और रोहित गंगा में डूब गए. रोहित किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन राहुल गहरे पानी में डूब गया. राहुल के नदी में डूबने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को बरामद किया.
पीलीभीत में नहाते समय किशोर गहरे पानी में डूबा, मौत
दशहरा के मौके पर पीलीभीत जिले में देवास नदी में नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का नाम राजकुमार है, वह बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दुबे का रहने वाला था. राजकुमार अपने दोस्तों अन्नू व शनि के साथ नदी में नहाने गया था. नहाते समय राजकुमार का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में पहुंच गया. कुछ ही देर में वह डूबने लगा और बचाने की गुहार लगाई. चीख-पुकार सुनकर नदी में नहा रहे लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं बचा सके.
झांसी में गंगा दशहरा पर नदी में नहाने गए 3 किशोर डूबे, मौत
दशहरा के मौके पर बेतवा नदी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को बाहर निकालवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों के नाम कपिल यादव(13 वर्षीय), दुर्गेश यादव(14 वर्षीय) व जितेन्द्र यादव(14 वर्षीय) हैं. कपिल यादव व दुर्गेश यादव मलेठा गांव के रहने वाले थे. जबकि जितेंन्द्र यादव स्यावनी खुर्द गांव का रहने वाला था.
चंदौली में नदी में नहाने गए 4 किशोर डूबे, एक की मौत
गुरुवार को गंगा दशहरा पर नहाने गए 4 किशोर नदी में डूबे गए. पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई, जबकि 3 को बचा लिया गया. घटना धानापुर थाना क्षेत्र के नरौली घाट की है. पानी में डूबकर धानापुर कस्बा निवासी मोहन बिंद के 12 वर्षीय बेटे अभिमान की मौत हो गई.
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि गंगा दशहरा के अवसर पर 4 किशोर गंगा में नहाने गए थे. नदी में नहाते समय जब किशोर डूबने लगे, तो स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाला. नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे. इसलिए उनकी सहमति से शव का पंचनामा कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप