आगराः जिले में पुलिस की साइबर सेल ने करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. शातिर ठगों के पास से बड़ी मात्रा फर्जी दस्तावेज, मोबाइल, लैपटॉप और सैकड़ों पासबुक बरामद हुई हैं.
क्या था मामला
आगरा साइबर सेल में दयालबाग निवासी अनिल कुमार मित्तल ने बीते दिनों अपने साथ हुई तकरीबन 3 लाख की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर आईजी रेंज नवीन अरोड़ा ने संज्ञान लेते हुए, साइबर सेल को जल्द खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके उपरांत साइबर सेल ने तकनीकी और अभिलेखीय संसाधन की मदद से इस गिरोह के चार सदस्यों को मथुरा के गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी गार्डन हाइट्स से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में अहम सुराग भी हाथ लगे. इसमें इस गिरोह के मुख्य सरगना अंशुल अग्रवाल का नाम प्रकाश में आया है. इसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है.
ऐसे करते थे ठगी
शातिर ठगों ने पूछताछ में बताया कि वह फर्जी कंपनियों के माध्यम से यह सारा खेल खेलते थे. गिरोह के अलग-अलग सदस्यों के नाम से कंपनी खोली जाती थी. इसमें कॉल सेंटर से प्राप्त डाटा के माध्यम से लोगों को कॉल किए जाते थे. उन्हें अपनी फर्जी स्कीम ओर इन्वेस्टमेंट प्लान के जाल में फंसा कर, उनसे खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर करा ली जाती थी. फिर उसी रकम को अपने निजी खातों में ट्रांसफर कर लिया जाता था. ऐसे तकरीबन 7 बैंक खाते पुलिस के संज्ञान में आए हैं, जिनसे करोड़ों रुपए का ट्रांसफर 15 दिन के अंदर किया गया है.
यह हुए गिरफ्तार
आगरा साइबर सेल ने मथुरा के गोवर्धन रोड स्थित श्री जी हाइट्स से चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनमें सुनील, सचिन, शिशिर और विजय प्रकाश अग्रवाल शामिल हैं. वहीं, गिरोह के एक सदस्य सौरभ को 2 दिन पूर्व धोखाधड़ी के आरोप में मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अब पुलिस को गिरोह के मुख्य सरगना अंशुल अग्रवाल के अलावा कुलदीप ठाकुर, विकास तिवारी, ईशु उपाध्याय, प्रविन्दर, सनातन कश्यप, राजन मान, रघु और विजय की तलाश है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. यह सभी आरोपी बुलंदशहर और गाजियाबाद के रहने वाले हैं. इन पर इनाम भी घोषित है.
बरामद सामान
21 मोबाइल
2 लैपटॉप
4 आधार कार्ड
8 चेकबुक
सैकड़ों पैनकार्ड
डेबिट/क्रेडिट कार्ड
इंटरनेट डोंगल
बैंक पास बुक
फर्जी मोहरें
1 मोटरसाइकिल
50 हज़ार नकदी
इसे भी पढ़ेंः ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल
पुलिस टीम को इनाम
पुलिस की साइबर सेल ने इस अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर सैकड़ों लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है. वहीं, आईजी रेंज नवीन अरोड़ा ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरी साइबर सेल को इनाम देने की घोषणा भी की है.