आगराः आगरा में गैंग बच्चों से भीख मंगवा रहा है. भगवान टॉकीज चौराहे से लेकर प्रतापपुरा मार्ग पर करीब 60 बच्चे ऐसे हैं जिनसे ये गैंग भिक्षावृत्ति करवा रहा है. यह दावा है चाइल्ड एक्टिविस्ट नरेश पारस का. उन्होंने इसकी रिपोर्ट डीएम और एसपी सिटी को सौंपी है.
उनके मुताबिक हमने भगवान टॉकीज चौराहे से लेकर प्रतापपुरा मार्ग का निरीक्षण किया था. इसमे हमें चौराहों और सड़कों पर 64 बच्चे भीख मांगते नजर आए. हमने हरीपर्वत पर एक भीख मांगती बच्ची से बात की तो उसने बताया कि उसे राजस्थान से यहां जबरन भीख मांगने के लिए भेजा गया है. इस बीच एक महिला ने आकर उस बच्ची को बोलने से रोक दिया. उसे वह अपने साथ ले गई.
इस सर्वे की रिपोर्ट के साथ हम एसपी सिटी विकास कुमार से मिलने आए हैं. उनका कहना है कि पुलिस विभाग में मानव तस्करी रोधी इकाई(Anti human trafficking unit) के तहत हर जनपद में एक सेल बनाई गई हैं. वहीं, चौराहों पर यातायात पुलिस के साथ थाना पुलिस मौजूद रहती है. पुलिस को यह भीख मांगते बच्चे नहीं दिखाई देते हैं. इन बच्चों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
चाइल्ड एक्टिविस्ट नरेश पारस का कहना हैं कि पुलिस ने 2020-21 में करीब 100 बच्चों को रेस्क्यू किया था. ये बच्चे अन्य प्रदेशों से आगरा में भिक्षावृत्ति के लिए लाए गए थे. पुलिस ने भिक्षावृत्ति कराने वाले किसी भी गैंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने दावा किया है कि इन बच्चों से भीख मंगवाने के लिए बकायदा गैंग सक्रिय है. इन बच्चों को रेस्क्यू कराकर इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. हमारी रिपोर्ट पर एसपी सिटी विकास कुमार ने जल्द कार्रवाई की बात कही है. वह इस सर्वे रिपोर्ट पर गोपनीय जांच कराएंगे ताकि ऐसे बच्चों को बचाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ और कानपुर को इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी
ये भी पढ़ेंः कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया होश, दिल्ली AIIMS में हैं भर्ती