आगरा : भारत अब G-20 ग्रुप की मेजबानी करेगा. एक दिसंबर से एक साल तक भारत में G-20 के तमाम कार्यक्रम अलग-अलग प्रदेश और शहरों में होंगे. यूपी की राजधानी लखनऊ, बनारस, नोएडा और आगरा में G-20 का कॉन्क्लेव और सेमिनार होंगे. केन्द्र सरकार और संस्कृति मंत्रालय ने आगरा में G 20 के कल्चरल कोर ग्रुप की 9 और 10 सितंबर 2023 को बैठक होगी. कल्चरल कोर ग्रुप में शामिल सदस्य ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारकों का भ्रमण करेंगे. संस्कृति मंत्रालय ने आगरा के स्मारकों की सूची भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( एएसआई) को भेजी है. एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल का कहना है कि G-20 के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने वॉटर वर्क्स चौराहा के स्थित जफर खां का मकबरा देखने की इच्छा जाहिर की है. इसके बाद से मुगलिया दरबार में खास रहे जफ़र खां और उसका मकबरा (Zafar Khan tomb in Agra ) चर्चा में आ गया है. एएसआई अधिकारी मकबरे को चमकाने में जुट गए हैं.
भारत में G 20 की मीटिंग से बदलेगी जफर खां के मकबरे की किस्मत, जानिए कैसे ? - जफर खां की मौत
आगरा के कदम-कदम पर इतिहास दबा पड़ा है. जो इमारतें नामचीन हो गईं, उसे तो सरकार ने खूबसूरती से संभाला. आगरा के इतिहास में कई ऐसे शख्स थे, जिनकी मौत के बाद लोगों ने भूला दिया. ऐसे में उनके मकबरे भी जीर्ण-शीर्ण हो गए. मगर सितंबर 2023 में होने वाले G 20 की मीटिंग (G20 meeting in India) ने औरंगजेब के वजीर ए आजम रहे जफर खां के मकबरे (Zafar Khan tomb in Agra) की किस्मत बदल दी. जानिए कैसे
आगरा : भारत अब G-20 ग्रुप की मेजबानी करेगा. एक दिसंबर से एक साल तक भारत में G-20 के तमाम कार्यक्रम अलग-अलग प्रदेश और शहरों में होंगे. यूपी की राजधानी लखनऊ, बनारस, नोएडा और आगरा में G-20 का कॉन्क्लेव और सेमिनार होंगे. केन्द्र सरकार और संस्कृति मंत्रालय ने आगरा में G 20 के कल्चरल कोर ग्रुप की 9 और 10 सितंबर 2023 को बैठक होगी. कल्चरल कोर ग्रुप में शामिल सदस्य ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारकों का भ्रमण करेंगे. संस्कृति मंत्रालय ने आगरा के स्मारकों की सूची भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( एएसआई) को भेजी है. एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल का कहना है कि G-20 के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने वॉटर वर्क्स चौराहा के स्थित जफर खां का मकबरा देखने की इच्छा जाहिर की है. इसके बाद से मुगलिया दरबार में खास रहे जफ़र खां और उसका मकबरा (Zafar Khan tomb in Agra ) चर्चा में आ गया है. एएसआई अधिकारी मकबरे को चमकाने में जुट गए हैं.