आगरा: G-20 शिखर सम्मेलन के इस साल अध्यक्ष पीएम मोदी हैं. जिससे G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. वहीं, इस सम्मेलन को लेकर साल भर देश के अलग-अलग शहरों में बैठकें होनी हैं. जहां पर G-20 देशों से आए मेहमान चर्चा और मंथन करेंगे. यूपी की बात करें तो ताजनगरी में G 20 देशों के मेहमानों की 11 और 12 फरवरी को बैठक होना प्रस्तावित हैं. इसी कड़ी में विदेशी मेहमानों के स्वागत को ताजनगरी चमकाई जा रही है. वीवीआईपी रूट आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल पूर्वी गेट के साथ ही आगरा किला और एत्मादउद्दौला स्मारक तक की दीवारें ब्रज की कला, संस्कृति, त्योहार, सैन्य ताकत और महिला सशक्तिकरण को बयां करेंगी. वीवीआईपी रूट की दीवारों पर 3D वॉल पेंटिंग कराई जा रही हैं. करीब दो हजार से वॉल पेंटिंग होंगी. जिसमें ब्रज की होली, दीपावली, रखाबंधन, देश के मशहूर स्मारक, सैन्य ताकत और अन्य महत्वपूर्ण वॉल पेंटिंग बनाई जा रही हैं. वॉल पेंटिंग बनाने के लिए वाराणसी, दिल्ली और आगरा के आर्टिस्ट आएं हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-03-g20-summit-special-story-pkg-7203925_18012023150134_1801f_1674034294_639.jpg)
दरअसल, यूपी में G-20 की बैठकों की शुरुआत आगरा से होनी है. आगरा में पहले 9 और 10 फरवरी को G-20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक प्रस्तावित थी, जो अब 11 और 12 फरवरी को होगी. विदेशी मेहमानों के ठहरने के लिए 10 फरवरी से 13 फरवरी तक तीन होटल बुक किए गए हैं. G 20 की बैठक में शामिल होने वाले मेहमानों के स्वागत में वीवीआईपी रूट एयरपोर्ट से लेकर फतेहाबाद रोड, पुरानी मंडी, यमुना किनारा, एमजी रोड नए कलेवर और भवनों पर एक ही रंग किया जा रहा है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-03-g20-summit-special-story-pkg-7203925_18012023150134_1801f_1674034294_917.jpg)
बनारस से आए आर्टिस्ट नीलेश मौर्य ने बताया है कि, हम पढ़ाई भी कर रहे हैं. आगरा में वीवीआईपी रूट पर छावनी क्षेत्र में हम सेना से जुड़ी वॉल पेंटिंग बना रहे हैं. जिसमें फाइटर प्लेन, टैंक, सेना में महिला सशक्तिकरण समेत अन्य पेंटिंग बनानी हैं. आर्टिस्ट मनोज कुमार ने बताया कि, हमें भारत के मशहूर स्मारक जैसे ताजमहल, आगरा किला, लालकिला, इंडिया गेट, गेटवे आफ इंडिया समेत अन्य की वॉल पेंटिंग बनानी है. इसके साथ ही ब्रज की होली, दीपावली, रक्षाबंधन की पेंटिंग के साथ ही अतिथि देवो भव समेत अन्य तमाम वॉल पेंटिंग बना रहे हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-03-g20-summit-special-story-pkg-7203925_18012023150134_1801f_1674034294_614.jpg)
स्थानीय निवासी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि, ताजनगरी G20 के मेहमानों के स्वागत के लिए सज और संवर रही है. साफ सफाई बेहतरीन कराई जा रही है. वीवीआईपी रूट पर जो वॉल पेंटिंग कराई जा रही हैं. वो बहुत ही खूबसूरत हैं. इसमें भारत की कला, संस्कृति, धरोहर, सैन्य शक्ति, अतिथि सत्कार समेत अन्य तमाम चीजें बयां कर रही हैं. नगरायुक्त निखिल टी. फुंडे ने बताया कि, G 20 देशों के 180 मेहमान के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी बैठक में शामिल होंगे. सभी मेहमान दस फरवरी को आगरा आ जाएंगे, जो फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज व्यू, होटल ताज कन्वेंशन और होटल रेडिएशन ठहरेंगे. G 20 के मेहमानों के स्वागत के लिए वीवीआईपी रूट पर आकर्षक वॉल पेंटिंग भी कराई जा रही है. ताजमहल और एत्मादउद्दौला स्मारक यानी बेबी ताज ही मेहमान देखेंगे. आगरा से 13 फरवरी को मेहमान आगरा से जाएंगे.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-03-g20-summit-special-story-pkg-7203925_18012023150134_1801f_1674034294_607.jpg)
यह भी पढ़ें- Monkey Attack Video: आगरा रेलवे स्टेशन पर बंदरों के झुंड का एसआई पर हमला