आगराः जिले में कोविड मरीज के साथ नोएडा की रहने वाली महिला ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर 70,000 की ठगी की. पीड़ित महिला ने थाना हरी पर्वत में शिकायत दर्ज करायी है. मंगलवार को थाना हरी पर्वत पुलिस की टीम ने महिला को गिरफ्तार किया. पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपी दीपाली पांडे को रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने के लिए पैसे उसके खाते में भेजे थे. लेकिन आरोपी महिला ने न पैसे दिए न इंजेक्शन दिए.
ये है पूरा मामला
पीड़ित कविता ए ब्लॉक शास्त्रीपुरम थाना सिकंदरा की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को वो कोरोना पॉजिटिव हो गई थी. कविता के ट्रस्ट के कुछ कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. जिस वजह से रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए कविता ने अपनी जान पहचान वाली दीपाली पांडे पत्नी सैफ सैयद अहमद निवासी ब्लॉक सी सेक्टर 105 नोएडा से इंजेक्शन के संबंध में बात की थी. दीपाली पांडे ने कहा कि एक इंजेक्शन की कीमत 5000 रुपये है. वो उपलब्ध करा देगी. इसके बाद इंजेक्शन के नाम पर दीपाली ने कविता से 70,000 रुपये अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया. लेकिन दीपाली पांडे ने न इंजेक्शन दिया न पैसे.
इसे भी पढ़ें- UP TET-2020 अग्रिम आदेश तक स्थगित
बहरहाल आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ 181/2021धारा, 420/406 धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है.