ETV Bharat / state

एसिड अटैक में एक ही परिवार के 4 लोग झुलसे, इलाज सही न मिलने पर मुख्यमंत्री से लगाई गुहार - appealed to the Chief Minister

थाना शाहगंज के कोलीहाई मोहल्ले में रविवार की देर रात सो रहे एक परिवार पर पड़ोस के रहने वाला एक सिरफिरे युवक ने तेजाब डाल दिया. आगरा की एसिड अटैक सरवाइवर फिरोज हैंग आउट कैफे की लड़कियों ने ट्विटर कर पीड़ित परिवार के इलाज सही से न मिलने पर मुख्यमंत्री योगी से मदद की गुहार लगाई है.

etv bharat
एसिड अटैक
author img

By

Published : May 9, 2022, 8:02 PM IST

आगरा: जिले के थाना शाहगंज के कोलीहाई मोहल्ले में रविवार की देर रात सो रहे एक परिवार पर पड़ोस के रहने वाले एक सिरफिरे युवक ने तेजाब डाल दिया, जिससे 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए. इनका हाल ही में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. लेकिन इलाज सही तरीके से न मिलने के बाद आगरा की एसिड अटैक सरवाइवर फिरोज हैंग आउट कैफे की लड़कियों ने ट्विटर कर पीड़ित परिवार के इलाज सही से न मिलने पर मुख्यमंत्री योगी से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीड़ित परिवार की मदद करें, पीड़ित परिवार को इलाज के लिए दिल्ली भेजा जा सके. हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

रविवार की रात शाहगंज के कोलीहाई निवासी असलम का पूरा परिवार छत पर सो रहा था. अचानक किसी ने असलम की पत्नी, बेटी, बेटा और भाई पर तेजाब डाल दिया था. इस वारदात के बाद चीख-पुकार मचने लगी. जब असलम ने देखा तो उनके परिवार के 4 लोगों पर तेजाब डाला गया है.

असलम ने बताया कि 18 वर्षीय बेटा साहिल, भाई फुरकान, पुत्री एलमा और पत्नी रेशमा गंभीर रूप से झुलस चुके हैं. उसने बताया कि आज से 10 साल पहले पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति की पत्नी को मेरा भाई ले गया था, जिसकी रंजिश आज तक वह मानते हैं. इस कारण हमारे ऊपर तेजाब से हमला किया गया है.

एसिड अटैक सरवाइवर लड़कियों ने ट्वीट कर असलम के परिवार के लिए मुख्यमंत्री से मांगी मदद

एसिड अटैक सरवाइवर शीरोज हैंग आउट कैफे की तरफ से ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से असलम के परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई गई. उन लोगों ने ट्वीट कर लिखा कि देर रात आगरा में छत पर सो रहे परिवार पर किसी ने तेजाब फेंक दिया था. इस घटना में 4 लोग झुलस गए हैं. पीड़ित परिवार को अभी इलाज नहीं मिल पाया है, इसलिए उनकी हालत गंभीर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जिले के थाना शाहगंज के कोलीहाई मोहल्ले में रविवार की देर रात सो रहे एक परिवार पर पड़ोस के रहने वाले एक सिरफिरे युवक ने तेजाब डाल दिया, जिससे 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए. इनका हाल ही में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. लेकिन इलाज सही तरीके से न मिलने के बाद आगरा की एसिड अटैक सरवाइवर फिरोज हैंग आउट कैफे की लड़कियों ने ट्विटर कर पीड़ित परिवार के इलाज सही से न मिलने पर मुख्यमंत्री योगी से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीड़ित परिवार की मदद करें, पीड़ित परिवार को इलाज के लिए दिल्ली भेजा जा सके. हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

रविवार की रात शाहगंज के कोलीहाई निवासी असलम का पूरा परिवार छत पर सो रहा था. अचानक किसी ने असलम की पत्नी, बेटी, बेटा और भाई पर तेजाब डाल दिया था. इस वारदात के बाद चीख-पुकार मचने लगी. जब असलम ने देखा तो उनके परिवार के 4 लोगों पर तेजाब डाला गया है.

असलम ने बताया कि 18 वर्षीय बेटा साहिल, भाई फुरकान, पुत्री एलमा और पत्नी रेशमा गंभीर रूप से झुलस चुके हैं. उसने बताया कि आज से 10 साल पहले पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति की पत्नी को मेरा भाई ले गया था, जिसकी रंजिश आज तक वह मानते हैं. इस कारण हमारे ऊपर तेजाब से हमला किया गया है.

एसिड अटैक सरवाइवर लड़कियों ने ट्वीट कर असलम के परिवार के लिए मुख्यमंत्री से मांगी मदद

एसिड अटैक सरवाइवर शीरोज हैंग आउट कैफे की तरफ से ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से असलम के परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई गई. उन लोगों ने ट्वीट कर लिखा कि देर रात आगरा में छत पर सो रहे परिवार पर किसी ने तेजाब फेंक दिया था. इस घटना में 4 लोग झुलस गए हैं. पीड़ित परिवार को अभी इलाज नहीं मिल पाया है, इसलिए उनकी हालत गंभीर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.