आगरा: जिले के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के अशोक नगर का रहने वाला एक युवक आकाश अपने चचेरे भाई और पत्नी के साथ चेन्नई में चांदी का कार्य करता था. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी कि आकाश, उसकी पत्नी वंदना, उसका आठ महीने का बेटा अमृत और 17 वर्षीय सनी की हत्या कर दी गई है. सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया. जैसे ही परिजनों को जानकारी मिली, परिवार के कई सदस्य चेन्नई के लिए रवाना हो गए.
मृतक के परिजनों का कहना है कि आकाश 21 फरवरी को अपने घर से काम करने के लिए चेन्नई गया था. वह बीते 5 साल से चेन्नई में काम कर रहा था. आगरा के खेरिया मोड़ का रहने वाला ठेकेदार मुकुल उसको लेकर गया था. बीते दिनों मुकुल ने चेन्नई में चांदी चोरी कर ली थी, जिसकी शिकायत आकाश ने चांदी कारोबारी से कर दी थी.
उसी शिकायत के बाद 5 फरवरी को मुकुल अपने एक साथी के साथ आकाश के घर धमकी देने पहुंचा था. परिजनों के अनुसार मुकुल ने धमकी देते हुए कहा कि चेन्नई में जाकर के हिसाब होगा. परिजनों का आरोप है कि मुकुल ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: होली में लगा ठंडाई का तड़का, विदेशी सैलानी भी मस्ती में हुए चूर