आगराः थाना शाहगंज क्षेत्र के सब्जीमंडी में मंगलवार को अपनी-अपनी पट्टेदारी को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गए. बीच सड़क हुई मारपीट में सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. मारपीट में चार लोग घायल हो गए. मामले में पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाया. मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पढ़ेंः-आगरा: अब भिखारियों और अवैध रूप से रह रहे लोगों की जांच करेगी पुलिस
शाहगंज सब्जीमंडी में पट्टेदारी को लेकर मारपीट हो गई थी, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे. घायलों का उपचार करा दिया गया है. अभी तक दोनों तरफ से कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है. यदि तहरीर मिलती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-बोत्रे रोहन कुमार, एसपी सिटी