आगरा : जिले में पुलिस ने अवैध रूप से खनन कर उसे बिक्री के लिए ले जाते हुए चार ट्रैक्टरों को शुक्रवार को जब्त कर लिया. साथ की चार खनन माफिया को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान से चंबल नदी में अवैध रूप से बालू का खनन कर बिक्री के लिए ले जा रहे थे. मामला जिले के थाना निबोहरा क्षेत्र का है.
सिपाही की कर दी थी हत्या
कुछ दिन पहले ही खनन माफिया ने जिले के खेरागढ़ में सिपाही की कुचलकर हत्या कर दी थी. इसके बाद भी खनन माफिया पर पुलिस-प्रशासन रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. सीओ बीएस वीरकुमार ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि राजस्थान सीमा से बालू का अवैध खनन कर बिक्री की जा रही है. दो दिन से टोडा घाट, कांटर घाट और धनौला घाट की सीमाओं को सील कर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनात की गई थी. शुक्रवार को सूचना मिली कि बालू से भरे कुछ टैक्टर आ रहे है. वे राजस्थान सीमा से टोडा घाट होकर आ रहे थे.
ये पकड़े गए
इस पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश, उपनिरीक्षक सन्नीकुमार पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर चारों ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इस दौरान भाग रहे चार खनन माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डरेलाल निवासी गांव टोडा थाना निबोहरा, बजरंगी शर्मा ,रामबिरज निवासी टिडावली थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर. पुलिस ने सभी आरोपियों पर खनन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.