आगरा: जिले के वॉटर वर्क्स क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में लूट और हत्या में संलिप्त चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलहा, लूटे गए 26 लाख रुपये व एक गाड़ी बरामद किया है. बता दें कि ये बदमाश कमलानगर क्षेत्र के व्यापारी ललित काठपाल के साथ लूट और फिर हत्या कर फरार हो गए थे.
महत्वपूर्ण बातें-
- ललित काठपाल व्यापारी के मौत मामले में पुलिस को मिली सफलता.
- पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान चार बदमाश गिरफ्तार.
क्या था मामला
26 अगस्त की शाम को कमलानगर थाना क्षेत्र स्थित रश्मि नगर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार दी थी. बदमाशों ने कावेरी कुंज फेस द्वितीय निवासी व्यापारी ललित काठपाल और उनके भाई रिंकू से थैला लूटा. विरोध करने पर बदमाशों ने ललित को गोली मार दी. पुलिस तभी से हत्यारोपियों की तलाश कर रही है.
इलाकाई पुलिस ने गुरुवार रात ताजगंज थाना क्षेत्र स्थित पुष्पांजलि पुरम फेस तीन से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. बदमाशों की पहचान राजकिरन, प्रमोद और फौरन सिंह के रूप में हुई. फौरन सिंह लूट और हत्या की घटना का मास्टर माइंड है. तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने वॉटर वर्क्स क्षेत्र में घेराबंदी की.
पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की. इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश का नाम दीपक बताया गया है. पुलिस ने चारों बदमाशों के पास से गाड़ी, 26 लाख रुपये, तमंचा और पिस्टल के साथ कारतूस भी बरामद किए हैं.