आगराः एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र के बरहन में पूरी विधि-विधान के साथ आज यानी शुक्रवार को एक और जैन मंदिर का शिलान्यास किया गया. मंदिर को पंचायती जैन मंदिर का नाम दिया गया है. शिलान्यास के इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई. इस मंदिर के निर्माण के बाद बरहन में अब श्रद्धालुओं के लिए तीन जैन मंदिर हो जाएंगे.
क्षेत्रीय लोगों में दिखी उत्सुकता
बरहन स्थित पुरानी पंजाब नेशनल बैंक वाली गली में नवीन जैन मंदिर का शिलान्यास मथुरा चौरासी के पंडित जिनेंद्र कुमार जैन शास्त्री द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया गया. सर्वप्रथम जाप अनुष्ठान के बाद ध्वजारोहण समाज के लोगों द्वारा किया गया उसेक बाद शिलान्यास की प्रक्रिया शुरू की गई. नवीन पंचायती जैन मंदिर के शिलान्यास को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्सुकता दिखाई दे रही थी.
यह भी पढ़ेंः-आगराः पैगोरिया स्वीट हाउस पर बदमाशों ने की फायरिंग, कारतूस हुई मिस
ये लोग रहे मौजूद
सुबह से ही बरहन के अलावा सराय जय राम, अहारन, कुरगवा, आवलखेड़ा सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया था. इस अवसर पर प्रमुख रूप से पदम चंद जैन, वीरेंद्र जैन, लकी जैन, रिंकी जैन, वाशु जैन, विशाल जैन, जितेंद्र जैन, दिलीप जैन आदि मौजूद रहे.