आगराः लोहामंडी थाना पुलिस ने रविवार को जिले के नामचीन होटलों में शुमार विंडम ग्रांड होटल (Wyndham Grand Hotel) के पूर्व मालिक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने एक बैंक से 25 करोड़ का लोन लिया था, जिसके एवज में 24 संपत्तियां बंधक करायी थी. लेकिन उनमें से 4 संपत्तियों के फर्जी कागजात तैयार कर उन्हें बेच दिया.
होटल के पूर्व मालिक कृष्णा कुमार शर्मा ने ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से 2008 में शेखर रिजॉर्ट के नाम 25 करोड़ का लोन लिया था. इसके एवज में अपनी 24 संपत्तियां बैंक में बंधक रखी थी, लेकिन आरोपी ने 2016 में 24 बंधक संपत्तियों में से 4 के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 80 लाख में बेच दिया. पीएनबी बैंक में मर्ज हुई ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के वर्तमान प्रबंधक बृजेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस नें आरोपी होटल मालिक कृष्णा कुमार शर्मा को बीते रविवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
लोहामंडी थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि बैंक प्रबंधक बृजेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर आरोपी होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी कृष्णा कुमार शर्मा को होटल के कमरे से गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ेंः लेवाना होटल मामले में फिलहाल अंतरिम राहत नहीं, 20 दिसंबर को होगी पुनः सुनवाई