आगरा: ताजनगरी में रविवार को सपा खेमे में बड़ी दिलचस्प घटना हुई है, जिसके बाद से लोग सोशल मीडिया पर पूर्व जिलाध्यक्ष की जमकर खिंचाई कर रहें हैं. दरअसल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आजमगढ़ और रामपुर उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को छोड़ अपने दल की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है. इस आदेश के बाद भी आगरा में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल सिंह लोधी ने एक निजी होटल में जिला कार्यकारिणी का गठन कर दिया.
यह भी पढ़ें- आगरा में व्यापारी दंपत्ति की हत्या से फैली सनसनी, विरोध में बाजार बंद
बताया जा रहा है कि इस दौरान पत्रकारों ने पूर्व जिलाध्यक्ष से इकाइयों को भंग करने की बात भी कही थी. लेकिन वह नहीं माने और उन्होंने 51 सदस्यीय कमेटी की घोषणा कर कार्यकर्ताओं को विधानसभा से लेकर बूथ स्तर तक अहम जिम्मेदारी दे दी थी. जिसके बाद नवागत जिलाध्यक्ष लाल सिंह लोधी चंद घण्टों में ही पूर्व हो गए. इसी के चलते अब सोशल मीडिया पर पूर्व जिलाध्यक्ष लाल सिंह लोधी की जमकर खिंचाई हो रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप